Uttar Pradesh New Update Ration Card: सरकार से फ्री राशन लेने वालों के सामने आई नई मुसीबत, जानिए पूरी अपडेट

UP Ration Card Update: चावल की आपूर्त‍ि नहीं होने से नवंबर का राशन रोक दिया गया है. व‍ितरण व्‍यस्‍था में गड़बड़ी के चलते पहले भी इस तरह की कई समस्‍या उत्पन्न हो चुकी है.

UP Ration Card November Update: सरकार से फ्री राशन लेने वालों के सामने आई नई मुसीबत है. दरअसल फ्री राशन लेने वालों पर संकट का बादल मंडरा रहा है. सरकार से मुफ्त राशन लेने वाले लोगों के लिए नया अपडेट है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम यानी FC की तरफ से चावल की आपूर्ति नहीं की गई. जिसकी वजह से यूपी के कई जिलों में राशन का वितरण रोक दिया गया है.

Ration Card Latest News: राशन कार्ड के जर‍िये सरकार से मुफ्त राशन लेने वाले लोगों के ल‍िए नया अपडेट है. इस अपडेट को सुनकर आप एक बार के ल‍िए परेशान हो सकते हैं. उत्‍तर प्रदेश में नवंबर महीने का राशन व‍ितरण 15 नवंबर तक होना है. लेक‍िन कई मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार सूबे के कई ज‍िलों में अभी तक भारतीय खाद्य न‍िगम (FCI) की तरफ से चावल की आपूर्त‍ि नहीं की गई है. इससे कई ज‍िलों में राशन व‍ितरण में देरी हो रही है. आगे की जानकारी के लिए देखते रहे हम आपको सभी प्रकार की जानकारी देते रहेंगे

चावल मिलने पर शुरू होगा व‍ितरण


Ration Card List Uttar Pradesh: आपको बता दें प्रदेश की ज्‍यादातर राशन कोटेदारों की दुकानों पर गेहूं, चीनी, चना, तेल और नमक ही पहुंच पाया है. यहां चावल पहुंचने का इंतजार क‍िया जा रहा है. अध‍िकार‍ियों का कहना है क‍ि जल्‍द राशन की दुकानों पर चावल पहुंचने वाला है. इसके बाद राशन व‍ितरण का काम शुरू कर द‍िया जाएगा. चावल की आपूर्त‍ि नहीं होने से नवंबर में राशन नहीं बांटा जा सका है. व‍ितरण व्‍यस्‍था में गड़बड़ी के चलते पहले भी इस तरह की समस्‍या आ चुकी है.

राशन कार्ड धारक इंतजार करने को मजबूर


दरअसल, राशन की दुकानों पर चावल आवंट‍ित नहीं होने से प्‍वाइंट ऑफ सेल्‍स मशीन (PoS) राशन व‍ितरण की अनुमत‍ि नहीं दे रही है. इससे राशन कार्ड धारक न चाहते हुए भी इंतजार करने को मजबूर हैं. जबकि यह जानकारी नहीं म‍िल पाई है क‍ि भारतीय खाद्य न‍िगम की तरफ से चावल की आपूर्त‍ि में देरी क्‍यों हो रही है. उम्‍मीद है क‍ि जल्‍द चावल पहुंचने के बाद राशन व‍ितरण शुरू हो जाएगा.

राशन कार्ड सरेंडर को लेकर मिली यह जानकारी:

इससे पहले मई-जून माह में कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपात्र राशन कार्ड धारकों से कार्ड सरेंडर करने लिए कहा गया है यह भी जानकारी मिली है कि राशन कार्ड नही सरेंडर करने पर सरकार उन लोगों से वसूली करेगी। जिसेक बाद यह खबर काफी तेजी तेजी के साथ लाभार्थियों के बीच फैल गई है, इसके बाद राशन कार्ड करने के लिए लोगों की लाइन लग गई थी। सरकार ने इसको लेकर साफ कर दिया है कि राशन कार्ड सरेंडर करने या फिर रद्द करने का कोई आदेश नही दिया गया है