Add New Member In Ration Card: परिवार के सदस्य का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें

Add New Member In Ration Card: परिवार के सदस्य का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें

यदि आप देश के नागरिक हैं और किसी भी प्रदेश या जिले में रहते हैं भारत सरकार ने अपने सभी नागरिको के लिए एक सरकारी कार्ड बनती हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं उनके लिए हर प्रदेश की राज्य सरकार बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं ऐसे लोगो के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता हैं। जो भी गरीबी रेखा के अन्तर्गत आने वाले नागरिक हैं उनको राशन कार्ड के द्वारा बहुत ही सस्ती या फ्री में अनाज का वितरण करबाती हैं जिसमे केंद्र और राज्य सरकार का साझा सहयोग रहता हैं। जो भी नागरिक अपना राशन कार्ड बनवाता हैं उसमे प्रीत यूनिट की दर से ५ kg अनाज का वितरण होता हैं।

यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और आप अपना new Ration Card बनबाने का मन बना रहे हैं या Add New Member In Ration Card करना चाहते हैं। क्योकि यदि अपने अपने नए परिबरिक सदस्य का नाम नहीं जोड़ा हैं अपने राशन कार्ड में फिर गवर्मेन्ट की कोई भी सुबिधा का जो सरकार अपने आर्थिक रूप से पिछड़े ऐसे लोग जिनके २ टाइम के खाने में बहुत अधिक परिश्रम करने के बाद भी खाने को नहीं मिल पाता हैं यदि अपने अपने नए मेंबर को राशन कार्ड में नहीं जोड़ा हैं फिर आपको राशन के साथ सरकार की किसी भी योजना का फायदा नहीं मिल पायेगा। यदि आपके परिबार में कोई बच्चे का जन्म हुआ हैं या आपके घर में किसी भी बेटे की शादी हुयी हैं फिर आपके ऐसे मेंबर का नाम राशन कार्ड पर जोड़ना पड़ेगा उसके लिए आपको क्या करना होगा उसकी पूरी जानकारी में आपको देता हु आप इसके बाद बहुत ही आसानी से जोड़ सकते हैं।

Document Add New Member In Ration Card (राशन कार्ड अपडेट: आवश्यक दस्तावेज)

यदि आप अपने राशन कार्ड पर अपने परिवार में जन्म लेने वाले बच्चो को जो आपके राशन कार्ड पर नहीं जुड़े हैं अभी तक फिर आप अपने राशन कार्ड पर जोड़ सकते हैं जिसके लिए आपको बच्चे के डॉक्यूमेंट की आवस्यकता पड़ेगी जिनको हम बताने जा रहे हैं बच्चो के नाम जोड़ते समय –

बच्चे का आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
परिवार के मुखिया की फोटोकॉपी के साथ मूल राशन कार्ड
माता पिता का आधार कार्ड

बेटे या दामाद का नाम अपने राशन कार्ड पर कैसे जोड़ सकते हैं ?

यदि आपके घर में बेटे या बेटी की शादी हुयी हैं और आपके घर में आपकी बहु आयी हुयी हैं या आपकी पत्नी आयी हुयी हैं उसका नाम अपने राशन कार्ड पर कैसे जोड़ते हैं क्योकि शादी होने के बाद वो आपके घर की मेंबर हो जाती हैं और इसी तरह यदि आपकी केवल बेतिया ही हैं और आप अपनी बेटी की शादी करते हैं और आपका दामाद आपके घर में ही रहे लगता हैं फिर आपको यदि अपने दामाद को भी अपने राशन कार्ड पर जोड़ना हैं आपके कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती हैं और आप बहुत आसानी से अपनी राशन कार्ड की यूनिट को बढ़वा सकते हैं और जो भी यूनिट बड़ी हैं उसको सरकारी योजना में लाभ ले सकता हैं जो भी योजना आती हैं यदि आप पात्रता की श्रेणी में आते हैं

नवविवाहित व्यक्ति का नाम जोड़ते समय:

शादी का प्रमाण पत्र
नए सदस्य के माता-पिता का राशन कार्ड
परिवार के नए सदस्य का आधार कार्ड

Add Member In Ration Card 2022 – राशन कार्ड अपडेट: परिवार के सदस्य का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें

अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक साइट पर जाएं वेबसाइट nfsa.gov.in
एक लॉगिन आईडी बनाएं या लॉग इन करें यदि आपके पास पहले से एक है
होमपेज पर नया सदस्य जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा
इस पर क्लिक करें
एक नया फॉर्म दिखाई देगा
अपने परिवार के नए सदस्य के बारे में सभी जानकारी भरें
आवश्यक दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें
आपके फॉर्म को ट्रैक करने के लिए फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी
राशन कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।

Key Highlights Of Add Member In Ration Card 2022-23
आर्टिकल का नाम Add Member In Ration Card
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
विभाग राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम वर्ष 2022-2023
वेबसाइट nfsa.gov.in
प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन

Add New Member In Ration Card In Off Line के इच्छुक हैं तो वह ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं

सबसे पहले खाद्य और आपूर्ति विभाग जाना होगा ।
इसके पश्चात यहां से राशन कार्ड हेतु एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा
अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी और
नए सदस्य से संबंधित जानकारी भी इसमें दर्ज करनी होगी
समस्त जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ समस्त जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच कर देना होगा |
फिर एप्लीकेशन फॉर्म को खाद्य और आपूर्ति विभाग में जमा करना होगा और
जो शुल्क निर्धारित किया गया है |
उस शुल्क का भी भुगतान करना होगा
संबंधित विभाग से आपको पार्वती नंबर प्राप्त होगा|
इसके पश्चात आपके एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा|
वेरिफिकेशन होने के 2 हफ्ते बाद आपको राशन कार्ड निर्गमित कर दिया जायेगा।

Ration Card Unit Add | How To Add Unit In Ration Card In UP | Add Member In Ration Card Online | Ration Card Add Unit | How To Add Unit In Ration Card | How To Add Unit In Ration Card In UP Online | Add New Name In Ration Card | Ration Card Unit Add Offline/ Online