Haryana Ration Card List 2023 (न्यू लिस्ट) पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट – All Useful Info


Haryana Ration Card New List 2023 कैसे चेक करें ? – आज हम आपको इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा की राशन कार्ड लिस्ट कैसे आप घर बैठे ही देख सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी आज हम इस आर्टिकल में देने वाले है । हरियाणा पोर्टल हरियाणा राज्य के लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है। पोर्टल राज्य के लोगों के आराम के लिए है। आप राशन कार्ड के लिए सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राशन कार्ड हरियाणा से संबंधित सभी जानकारी सारल पोर्टल पर उपलब्ध है। आप बहुत ही आसानी से हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को फॉलो करके हरियाणा राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं और इस सूची को आप घर बैठे ही ऑनलाइन खोल सकते हैं

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023

भारत सरकार, हर गरीब व्यक्ति के लिए आर्थिक रूप से सहायता करने हेतु नई- नई योजना पारित करती रहती है योजनाओ का लाभ हर गरीब व्यक्ति तक आसानी से पहुंचने और पहुचायी गयी योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति की जानकारी रखने के लिए सरकार दुवारा एक डोक्युमेंट को ज़रूरी कर दिया है उसका नाम राशन कार्ड है जो की भारत के सभी नागरिक के लिए बहुत ही जरुरी है अतः हरियाणा सरकार दुवारा भी New Haryana Ration Card List में हरियाणा के सभी नागरिक का नाम होना भी बहुत जरुरी कर दिया है। यदि आपने हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तब लाभार्थी के New List Kaise Dekhe? लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।हरियाणा सरकार दुवारा राशन कार्ड लिस्ट को दो भागो में आय के आधार पर बांटा गया है।इन वर्गों हेतु Haryana APL/BPL Ration Card लिस्ट पारित की जाती है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थी है तब BPL Ration Card List देखे या गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले लाभार्थी है तब APL Ration Card List देखे

राशन कार्ड लोगों को उनकी पहचान के डोक्युमेंट के रूप में जारी किया गया है । यह कानूनी दस्तावेज है और इसका उपयोग अलग अलग सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी किया जा सकता है। राशन कार्ड मूल रूप से कम पृष्ठभूमि के लोगों के लिए रियायती कीमतों पर राशन प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया था, उन लोगों के लिए जो दैनिक जीवन की बुनियादी खाद्य वस्तुओं को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं जिनके लिए एक की आवश्यकता होती है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लोगों को राशन कार्ड जारी किया जाता है क्योंकि वे एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग अलग भी हो सकते हैं लेकिन राशन कार्ड पर राशन कम कीमतों पर प्राप्त करने का महत्व पूरे देश में समान ही है।

What is Ration Card? | राशन कार्ड क्या है ?

राशन कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है जो की राशन कार्ड लोगों को उनकी पहचान के रूप में जारी किया गया है । यह कानूनी डॉक्यूमेंट है और इसका उपयोग विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी किया जा सकता है। राशन कार्ड मूल रूप से कम पृष्ठभूमि के लोगों के लिए रियायती कीमतों पर राशन प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया था, उन लोगों के लिए जो दैनिक जीवन की बुनियादी खाद्य वस्तुओं को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं जिनके लिए एक की आवश्यकता होती है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लोगों को राशन कार्ड जारी किया जाता है क्योंकि वे एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग अलग हो सकते हैं लेकिन राशन कार्ड पर राशन कम कीमतों पर प्राप्त करने का महत्व पूरे भारत देश में एक समान है।

HARYANA RATION CARD LIST 2023 कैसे देखे ?

1. सबसे पहले आपको इस https://hr.epds.nic.in/HRY/epds/# वेबसाइट पर जाना जरूरी है । आप यहाँ पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते है ।

2. इसके बाद आपको “MIS and Report” अनुभाग पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद “Report” पर क्लिक करें । जैसे कि आप नीचे की फोटो में देख रहे हो ।

Haryana Ration Card List 2023 कैसे चेक करें

3. अब आपके सामने नई विंडो खुलेगी, अब आपको इस नई कंप्यूटर स्क्रीन पर “Ration Card” भाग पर क्लिक करना है ।

Haryana Ration Card List 2023 कैसे चेक करें

4. Ration Card पर क्लिक करने के बाद, आपको जिले के अनुसार DFSO Names की एक सूची दिखाई देगी; यहां आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना होगा। जैसे की आपको नीचे की फोटो में दिख रहा है ।

5. इसके बाद आप AFSO सूची के विकल्प पर क्लिक करें। आप नीचे की फोटो देख सकते है ।

Haryana Ration Card List 2023 कैसे चेक करें

6. इसके बाद अब आप “FPS ID” पर क्लिक करें ।       आप नीचे की फोटो देेख सकते है ।

7. इसके बाद आपको “View” बटन पर क्लिक करना है । आप नीचे की फोटो देख सकते है ।

Haryana Ration Card List 2023 कैसे चेक करें

8. जैसे ही आप view बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी । आप चाहे तो इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है ।

Haryana Ration Card List 2023 कैसे चेक करें

हरियाणा राशन कार्ड पर उपलब्ध वस्तुएं

हरियाणा राशन कार्ड में लोगों को दी जाने वाली वस्तुओं की सूची नीचे दी गई है इस सूची से आप वस्तुएं जान सकते है ।

  • गेहूँ
  • चावल
  • मिट्टी का तेल
  • दलहन
  • चीनी

हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप सराल हरियाणा में राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए, यदि आप राशन कार्ड हरियाणा या राशन का लाभ रियायती कीमतों पर प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए दस्तावेजों के सूची आपके पास होनी चाहिए ।

  • जन्म तिथि के लिए जन्म प्रमाण पत्र या किसी अन्य प्रमाण की तिथि।
  • राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के निवास का प्रमाण।
  • आवेदक का पैन कार्ड भी आवश्यक है।
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस।
  • आवेदक का आधार कार्ड।

राशन कार्ड हरियाणा आवेदन प्रक्रिया

यदि आप ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से राशन कार्ड हरियाणा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स का

  • इच्छुक आवेदक जिला खाद्य और आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय का दौरा कर सकता है।
  • राशन कार्ड हरियाणा आवेदन पत्र के लिए पूछें।
  • पूछे गए प्रत्येक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म जमा करें।

हरियाणा राशन कार्ड के लाभ

राशन कार्ड हरियाणा के लाभ नीचे दिए गए हैं।

1. कानूनी दस्तावेज के रूप में कार्य करता है ।

2. उम्मीदवार के पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है ।

3. राशन कार्ड पर राशन का लाभ सब्सिडी वाले दामों पर उठा सकते हैं।

(FAQs) राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा से सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न 01 हरियाणा में राशन कार्ड पर क्या – क्या मिलता है?

हरियाणा राशन कार्ड धारक व्यक्ति को हर महीने बहुत ही सस्ती दरों पर खाद्य सामाग्री जैसी गेहूं, चावल, तेल आदि उपलब्ध कराया जाता है.

प्रश्न 02 हरियाणा राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है?

हरियाणा में मुख्य रूप से बीपीएल, एपीएल अंतोदय जैसे तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है?.

प्रश्न 03 हरियाणा राशन कार्ड कैसे बनवाएं?
हरियाणा राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट या फिर सम्बंधित विभाग में जाकर बनवा सकते है।

प्रश्न 04 राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा में नाम नहीं है क्या करें ?
अगर अभी तक आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं आया है और आप निर्धारित सभी पात्रता की शर्तों को पूरा करते है तब निर्धारित फॉर्म को भरकर सम्बंधित विभाग में जमा करें। फॉर्म को चेक करने के बाद तय समय सीमा में आपका नाम भी राशन कार्ड लिस्ट आ जायेगा।

प्रश्न 05 हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
हरियाणा राशन कार्ड में आ अपना नाम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है, जिसकी पूरी जानकरी ऊपर दी गयी है.

प्रश्न 06 हरयाणा राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
खाद्य विभाग हरियाणा ने food portal उपलब्ध कराया है। जहाँ आप अपने राशन कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए haryanafood.gov.in/pds/ को ओपन करना है। फिर ration card विकल्प को सेलेक्ट करके मनचाहे जानकारी निकाल सकते है।

Haryana Ration Card List 2022

हरयाणा राशन कार्ड लिस्ट 2022 (Haryana Ration Card List 2022)
Haryana Ration Card List 2022 – पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट हम अपने सभी हरयाणा के नागरिको को बतायेगे की नई ऑनलाइन राशन कार्ड सूचि में आप अपना कार्ड कैसे बना सकते हैं और कैसे उसमे अपने परिवार के सदस्यों के नाम को जोड़ सकते हैं कम कर सकते हैं और अपने राशन कार्ड के मुखिया का नाम परिवर्तित कर सकते हैं। हरयाणा सरकार ने अपने सभी नागरिको के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल खाद्य विभाग ने harayana food portal नाम से सुरु किया हुआ हैं। हरयाणा के नागरिक अपने लिए राशन कार्ड APL, AAY, OPH,CBPL & SBPL जो जिस भी पात्रता में आता हैं वो अपना राशन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही अप्लाई कर सकता हैं। पहले हरियाणा के निवासी जो भी अपना राशन कार्ड बनवाना चाहता था उसे अपने ब्लैक के ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे और राशन कार्ड का फॉर्म भरने के बाद बहुत समय तक इंतजार करना पड़ता था अब किसी भी नागरिक को इतनी असुविधा का सामना नहीं करना होता हैं अगर कोई भी नागरिक सरकार की guideline को फॉलो करता हैं और वो पात्र हैं तो उसे हरियाणा का राशन कार्ड मिल जाता हैं।

How to check Haryana Ration Card

हेलो प्रिय मित्रो अगर आप अपना राशन राशन कार्ड को चेक करना चाहते हैं की आपका राशन कार्ड बना हैं जो अपने अपना फॉर्म अप्लाई किया हुआ था आपका अप्रोवेड हुआ हैं या फ़ैल कर दिया गया हैं अगर अप्रोवेद हुआ हैं तो आप अपना राशन कार्ड को गोवेर्मेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पे देख सकते हैं आपको बहुत ही सिंपल तरीके से स्टेप बी स्टेप बता देंगे और जो भी जिले हैं हरियाणा के उनके जितने भी गाओं हैं जिन जिन का डाटा ऑनलाइन पड़ा हैं उसकी सूचि आप देख सकते हैं

Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panipat (पानीपत)
Gurugram (गुरुग्राम)Panchkula (पंचकुला)
Jhajjar (झज्जर)Yamunanagar (यमुनानगर)
Hisar (हिसार)Rohtak (रोहतक)
Kaithal (कैथल)Sirsa (सिरसा)
Jind (जींद)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Rewari (रेवाड़ी)

Haryana पिंक /येलो /ग्रीन / खाकी Ration Card

हरियाणा के में वो नागरिक जो प्रदेश के स्थायी नागरिक हैं उनके लिए हरियाणा सरकार ने Ration Card Haryana बनाने की ऑनलाइन और ofline प्रिक्रिया का सुवारंभ हो चूका हैं हरियाणा सरकार नागरिको की पात्रता के आकलन करने के बाद उनके लिए हरे , पीले , गुलाबी और खाकी राशन कार्ड बनती हैं जो नागरिक जिस भी श्रेणी में आता हैं उसे उसी पालिसी के हिसाब से राशन कार्ड जारी किया जाता हैं। हरियाणा के स्थायी नागरिक जिस भी श्रेणी में आते हैं वो सभी अपना राशन कार्ड उसी श्रेणी में बनवा सकते हैं। प्रदेश सरकार आने वाले समय में 83.2 लाख लगभग 10 करोड़ लोगो के सरकार राशन कार्ड बनवाने का प्लान कर रही हैं। 13.1 लाख राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के बनवाए जाएंगे तथा 4 लाख राशन कार्ड अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत आने वाले नागरिकों के बनवाए जाएंगे। जबकि 24 लाख राशन कार्ड अदर पाइरोरिटी हाउसहोल्ड के बनवाए जाएंगे।

BPL – AAY Ration Card से मिलने वाले लाभ

सभी नागरिक जो राज्य में गरीबी रेखा से नीचे आते हैं उन्हें 5kg गेहू 2 रुपए किलो के हिसाब से प्रिट्यूनिट दिया जाता हैं और जो परिवार बहुत गरीब हैं और उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं हैं ऐसे परिवार को अन्तोदय राशन कार्ड के द्वारा 35 kg गेहू 2 रुपए किलो के हिसाब से वितरित किया जाता हैं और साथ में अन्तोदय कार्ड के द्वारा 7 लीटर केरोसीन 13.63 रुपए per kg सिर्फ देना होता और साथ में 2 कग चीनी 13. 50 रुपए per kg देना होता हैं 2.5 kg दाल 20 रुपए per किलो सिर्फ देना होता हैं अगर आपके पास भी राशन कार्ड नहीं हैं आपका तो अभी गवर्मेंट की साइट पे जेक आप अप्लाई कर सकते हैं।

हरियाणा राशन कार्ड प्रकार Type Of Haryana Ration Card –

देश में हर राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते हैं जिनकी पूरी जानकारी आपसे में साझा कर रहा हु

AAY Ration Card – AAY राशन कार्ड प्रदेश के जो नागरिक बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों से आते हैं उनके लिए जारी किया जाता है तथा जिनकी आर्थिक स्थिति समाज में अधिक कमज़ोर है |तथा कोई आय भी निश्चित नहीं है या आय ही नहीं है वह इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता है |

BPL Ration Card –BPL राशन कार्ड प्रदेश के उन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किया गया है जो हरयाणा में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से नीचे होती हैं और BPL राशन कार्ड का रंग लाल होता है |

APL Ration Card – APL राशन कार्ड प्रदेश के ऐसे गरीव परिवारों जो गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों के लिए है हरियाणा के कोई भी व्यक्ति इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | APL राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है |इस राशन कार्ड के लये कोई आय निर्धारित नहीं की गयी है |

विभिन्न श्रेणियां Haryana Ration Card

गरीबी रेखा से नीचे(स्टेट) पीला

अंत्योदय अन्न योजना गुलाबी

अदर प्रायोरिटी हाउसहोल्ड खाकी

गरीबी रेखा से ऊपर हरा

गरीबी रेखा से नीचे (सेंट्रल) पीला

डॉक्यूमेंट क्या चाहिए होते हैं Haryana Ration Card 2022 apply ?

जो भी नागरिक haryana ration Card Apply करना चाहता हैं वो हरियाणा का स्थायी निवासी होना आवश्यक हैं

आय प्रमाण पत्र

पत्र व्यवहार का पता

आवेदक का आधार कार्ड

पहचान पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर

Haryana Ration Card 2022 Online Apply

हरियाणा राज्य में रह रहे जो भी स्थायी नागरिक अगर राशन कार्ड 2022 ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं ऐसे इच्छुक लाभार्थी Ration Card Haryana में अब ऑनलाइन तरीके से भी भर सकते हैं उन्हें हम बताने जा रहे हैं आप मेरे साथ पूरा लेख पढ़िए हम स्टेप by स्टेप आपको जानकारी देंगे —-
1 स्टेप – सबसे पहले आप हरियादा गोवेर्मेंट की Food Civil Supplies & Consumer Affairs Departments Government of Haryana की सरकार द्वारा चलायो जा रही वेबसाइट पे जाना होगा

  • राज्य सरकार की राशन कार्ड की वेबसाइट पे जाने के बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का फर्स्ट पेज ओपन हो जायेगा , और फिर आपके पास ओपन हुए फर्स्ट पेज पर क्विक लिंक पर जाने के बाद आपके पास Online Ration Card Haryana का उसपे क्लिक कर देना हैं।
  • आप जब लिंक पे क्लिक करेंगे तब आपके पास Saral Haryana Portal का फर्स्ट पेज खुलकर आ जायेगा और खुले हुए पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म का ऑप्शन शो करेगा और नीचे आपको एक लिंक दिखाई देगा उसपे लिखा होगा Registration Here उसपे क्लिक करना हैं

resister Here पे क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर या लेपटॉप स्क्रीन पर रेसिस्टेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा और इस फॉर्म में जो भी आपसे भरने को बोले उसे सही तरीके से भर देना हैं आपको जो भी पर्सनल डिटेल्स मगे वो आपको भर देनी हैं भरने के बाद आपका रेसिटेशन हो जायेगा

इसके बाद फिर से आपको लॉगिन पेज पे आना हैं फिर आपको usser name में ईमेल id और पासवर्ड में अपने जो भी पासवर्ड बनाया हैं वो और फिर आपको कैप्चा कोड जो शो हो रहा हैं वो डालना हैं और लॉगिंग बटन पे क्लिक करना होगा

Second Step

लॉगिन पे क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके सामने राशन कार्ड्स का जो अकाउंट बनाया हैं उसका कण्ट्रोल पन्नेल अकाउंट ओपन हो जायेगा और फिर आपको ration card सर्च करना होगा सर्च राशन कार्ड में आपको new ration card का ऑप्शन पे क्लिक करना होगा खुले हुए फॉर्म में आपको राशन कार्ड की पूरे डिटेल्स उसके बाद फॅमिली की पूरी डिटेल्स adress जो आपका स्थायी निवास हैं वो गैस कनेक्शन की जानकारी बैंक की पूरी डिटेल्स फिर आपको सम्मिट फॉर्म पे क्लिक कर देना हैं
फिर नेक्स्ट पेज पर आपको सभी डॉक्यूमेंट जो अपने भरे हैं उनकी jpg या png formate में अटैच कर देना होगा और फिर आपको समिट बटन पर क्लिक करना होगा फिर आपको राशन कार्ड का Service ID number मिल जायेगा

haryana Ration card form status –

हेलो मित्रो सबसे पहले आपको राज्य की official वेबसाइट पे जाना हैं फिर आपको ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस पे क्लिक कर देना हैं

ट्रैक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके सामने अगले पेज पर एक फॉर्म खुल जायेगा ।इस फॉर्म में आपको जो भी रेकुरमेंट Department , Service ID आदि भरनी होगी ।
सभी जानकारी भरने के बाद आपको Check Status के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी ।

Ration Card Online तथा Of Line Download करने की प्रक्रिया

यदि आप लोग अपना फॉर्म राशन कार्ड के लिए download चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम आपको फूड सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा

कंप्यूटर पर वेबसाइट का फर्स्ट पेज ओपन होक आ जायेगा
फर्स्ट पेज पे आपको दिए गए फॉर्म के विक्लप पर क्लिक करने के पच्छात
आपके पास एक लिंक दिया हुआ दिखेगा फॉर्म फॉर पब्लिक यूज के दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा

  • नेक्स्ट स्टेप में आपको राशन कार्ड फॉर्म पर NFSA- SBPL/CBPL/AAT/OPH पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा और फिर उसपे आपको एक लिंक दिया गया होगा click here to download documents पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के पछात आपके सामने जो भी फॉर्म होगा वो pdf की formate में आपके सामने आ जायेगा लिंक पे क्लिक करने से आपके पास फॉर्म आपका जो डाउनलोड किया हैं वो आपकी मोबाइल लेपटॉप या कंप्यूटर की डाउनलोड में सेव हो जायेगा उसे आप कलर फोटो कॉपी निकलवा कर और उसे सही तरह से जो भी डिटेल्स आपसे मागि जा रही हैं वो भरके राशन कार्ड के ऑफिस में जमा कर दीजिये जाके आपका राशन कार्ड जब बन जायेगा तो दिए गए नंबर पर आपका राशन कार्ड का नंबर भेज दिया जायेगा

कुछ महत्वपूर्ण फॉर्म्स एम

राशन कार्ड फॉर्म(APL)यहां क्लिक करें
राशन कार्ड फॉर्म (NFSA- SBPL/CBPL/AAT/OPH)यहां क्लिक करें
राइट टू सर्विस एक्टयहां क्लिक करें
एग्रीमेंट विद BCPA फॉर परचेज/डिलीवरी ऑफ़ वीटयहां क्लिक करें
एग्रीमेंट विद राइस मिलर्स फॉर कस्टम मिलिंग ऑफ पैडीयहां क्लिक करें
एप्लीकेशन फॉर्म फॉर न्यू ब्रिक kiln लाइसेंसयहां क्लिक करें
एप्लीकेशन फॉर्म फॉर ग्रांट/रिन्यूअल/reissue ऑफ लाइसेंस (फेयर प्राइस शॉप)यहां क्लिक करें
ऑनलाइन राशन कार्ड इंस्ट्रक्शनयहां क्लिक करें

हेल्पलाइन नंबर

  • Toll-Free Help Line Number: PDS :- 1967 & 1800-180-2087
  • Consumer Help Line Number:- 1800-180-2087