Gonda Ration Card List 2022, गोंडा राशन कार्ड लिस्ट ब्लाक व ग्राम पंचायत चुने

Ration Card New List Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की एक नयी राशन कार्ड लिस्ट देखने या अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको क्या करना होगा अगर आपने हाल ही में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या फिर राशन कार्ड में नए सदस्यो को जोडा है और Gonda Ration Card New List देखना चाहते हैं तो यह आर्टिक्ल आपके बेहद काम की है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गयी है। कृप्या हमारे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें

Ration Card List Gonda 2022 –ऐसे देखें


  1. यूपी खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in खोलें
  2. अब होम पेज पर मौजूद “राशन कार्ड की पात्रता सूची” बटन पर क्लिक करें
  3. जिलों की सूची में से Gonda जिले को चुने
  4. इसके बाद क्रमशः टाउन, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और राशन कार्ड प्रकार चुने
  5. इतना करते ही गोंडा राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगी
  6. इस लिस्ट से अपना राशन कार्ड खोज लें

शहरी क्षेत्र के लोग कैसे देखें गोंडा राशन कार्ड लिस्ट –

  1. सबसे पहले ‘fcs.up.gov.in‘ पोर्टल खोलें
  2. ‘राशन कार्ड पात्रता सूची’ बटन पर क्लिक करें
  3. सभी जिलों की लिस्ट में से Gonda जिला चुने
  4. आपने टाउन के नाम पर क्लिक करें
  5. अपने दुकानदार के नाम देखें
  6. अब पात्र गृहस्थी या अन्त्योदय राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें
  7. इतना करते ही आपके सामने दूकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्डों की सूची खुल जायेगी
  8. इस लिस्ट में से अपना राशन कार्ड खोज लें

गोंडा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए क्या है प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले ‘fcs.up.gov.in‘ पोर्टल खोलें
  2. ‘राशन कार्ड पात्रता सूची’ बटन पर क्लिक करें
  3. सभी जिलों की लिस्ट में से Gonda जिला चुने
  4. अब क्रमशः अपना ब्लाक, ग्राम पंचायत, दुकानदार का नाम खोलें
  5. पात्र गृहस्थी या अन्त्योदय राशन कार्ड की कुल संख्या पर क्लिक करें
  6. इतना करते ही आपके सामने राशन कार्ड की सूची खुल जायेगी
  7. इसमें से अपना राशन कार्ड नाम के अनुसार खोज लें।

राशन कार्ड सूची से अपना राशन कार्ड कैसे खोजें –

सबसे पहले तो आपको लिस्ट में अपना राशन कार्ड खोजना पड़ेगा। इसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं –

  1. अपने ब्राउज़र के पेज सर्च फीचर का उपयोग करें
  2. लिस्ट में अपना नाम अपने आप ही खोजें

गोंडा उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजने के बाद बायीं तरफ दिए गए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें। अब आपका राशन कार्ड डिटेल अगले पेज में खुल जाएगा, इसे pdf में डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए Print बटन पर क्लिक करें।