Check Name Ration Card List UP 2023
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट उप्र खाद्य तथा रसद विभाग (रसद बिभाग ) द्वारा जारी की जाती है । उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड की जो सूची जारी की जाती हैं उसमे जिन लाभार्थियों का चयन किया जाता है उन सभी उप्र के निवासी जो लाभाथियों को खाद्य पदार्थ जैसे गेहू, चावल ,चीनी ,केसोसिन आदि बहुत ही रियायती दरों पर उपलब्ध कराइ जाती है
नई ration card list up 2023
राशन कार्ड खोजें
राशन कार्ड धारकों की नवीन सूची
राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश
ration card download
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची
यदि अपने अपना नया कार्ड बनवाया हैं फिर आप अपना यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें
राज्य की (बीजेपी योगी आदित्यनाथ )सरकार ने परिवार की वार्षिक आय के अनुसार तीन कटेगरी में बिभाजित किया हैं जिसको हम सभी एपीएल, बीपीएल .तथा अंत्योदय सूची में लोगो को वर्गीकृत किया है | यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022 – 2023 जारी कर दी गयी है राज्य के जिन लोगो ने वर्ष 2023 में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वो यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की पूरी लिस्ट(UP ration card list )
राज्य सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एक पोर्टल (वेबसाइट https://nfsa.up.gov.in) का निर्माण किया गया है जहाँ पर आप राशन कार्ड से सम्बंदित पूरी जानकारी ऑनलाइन हासिल कर सकते है। आप कभी भी और कही भी अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर और ipad के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। सरकारी पोर्टल पर UP राशन कार्ड खोजें, राशन कार्ड की लिस्ट (NFSA की पात्रता सूची),राशन कार्ड फार्म ,उचित दुकान की जानकरी और कई अन्य सभी जानकारी आप बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है। किसी जानकारी या राशन कार्ड संबंधी कोई भी समस्या का आप सामना कर रहे हैं जैसे की आपका कार्ड पे कितना और क्या क्या सामग्री सरकार ने आवटित की हैं और आपके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम किसी भी कारण से नहीं आ रहा हैं ऐसी किसी भी समस्या होने पर आप पोर्टल पर विजिट कर अपनी कोई complain भी दर्ज़ कर सकते है।
Up ration Card Main Motive (उप्र राशन कार्ड की ऑनलाइन लिस्ट के उद्देश्य)
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में तीन तरह के राशन कार्ड जारी करती है जो राज्य के नागरिको की वार्षिक आय पर निर्भर करता हैं की कॉंसे नागरिक को किस पात्रता सूचि में रखा जायेगा । जिन्हे APL,BPL, AAY(अत्योदय) राशन कार्ड कहा गया है BPL राशन और AAY राशन कार्ड की सूचि को ऑनलाइन उपलब्ध
https://nfsa.up.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है ताकि राशन कार्ड जारी करने में किसी भी प्रकार की नागरिको को असुविधा या किसी भी तरह की धांधली (corruption ) न हो और आर्थिक कमजोर परिवार को सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओ का पूरा लाभ मिले जो सरकार का मुख्य उदेश्य हैं की कोई भी प्रदेश या देश का नागरिक भूखा न सोये सभी तक कम दामों में पूरी सुबिधा का लाभ मिल सके क्योकि देश के बहुत से गरीब परिवार में २ समय का खाना का इंतजाम करना कठिन हो रहा हैं और उन्हें भूखा सोना होता था या किसी साहूकार से राशन उधार लेना होता था जिसका उनको व्याज सहित पैसे देने पड़ते थे और उन्हें आर्थिक रूप से और भी कमजोर बना रही थी ऐसी किसी भी प्रकार की समस्या देश के नागरिको को न हो इसी लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम दामों में राशन का वितरण करती हैं । याद रहे सरकार आर्थिक रूप से कमजोर या गरीबी परिवारों को सब्सिडी रेट पर आनाज प्रदान करती है। इस लिए सरकार द्वारा NFSA के तहत जारी किये गए UP के किसी भी शहर या गांव में आप रह रहे हैं सभी अपनी सूचि में नाम आप घर बैठे देख सकते हैं। ताकि उत्तर प्रदेश के नागरिक इस राशन कार्ड सूचि में अपना नाम चेक कर आसानी से राशन प्राप्त कर सके।
जिले की सूचि में अपना नाम खोजे

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची |
जिले की सूचि में अपना नाम खोजे 1- आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.up.gov.in पर जाना होगा 2 – वेबसाइट पर जाने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम वेबसाइट पे दिखाई देंगे आपको अपना जिला सलेक्ट करना पड़ेगा 3 – अपने जिले पर आप क्लिक करने पर आपको अपने जिले में जितनी भी तहसील हैं वो दिखाई देगी 4 – आपको अपनी तहसील के दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा 5 – अपनी तहसील पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी तहसील में जितने भी गांव हैं उनकी सभी की लिस्ट और नाम दिख जायेगे 6 – अपने तहसील के गाओं की लिस्ट दिखने के बाद जो भी आपका गाओं हैं उसपे क्लिक करना पड़ेगा 7 – अपने गाओं पे क्लिक करने के बाद आपको जो भी राशन कार्ड आवंटित करता हैं कोटेदार उसका नाम आपको दिखेगा 8 – अपने कोटेदार के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके गाओं में जो भी राशन कार्ड धारक हैं जो सस्ते राशन का लाभ उठा रहे हैं उनके सभी के नाम आपको दिखाई देंगे 9 – आपको अपना जो भी नाम हैं यदि आपका नाम राशन कार्ड की लिस्ट में आ गया हैं और आप सस्ते राशन के लाभार्तीय हैं तो आपका नाम आपको दिख जायेगा 10 – अपने नाम पर क्लिक करने के बाद आप के परिवार के जितने भी सदस्य और मुखिया का नाम जो आपके घर की महिला हैं सभी जानकारी आपको वेबसाइट पर दिख जाएगी |

उत्तर प्रदेश Ration Card List के लाभ
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट के लिए अब उम्मीदवारों को अपना नाम देखने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर और बाबुओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
अब उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक जो अपना नया राशन कार्ड बनबाते हैं वो सभी अपने घर बैठे ही ऑनलाइन अपना नाम और परिवार के सदस्यों का नाम चेक कर सकते है।
जो भी उत्तर प्रदेश का नागरिक हैं और जिसकी वार्षिक कमाई कम हैं उनको उनकी फिनांशल कंडीशन के हिसाब से कार्ड दिया जाता हैं और बीपीएल राशन कार्ड मिलता हैं उनको उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा बहुत सी रियत दी जाती हैं और उनके बच्चो को स्कूल ड्रेस के लिए पैसे और छात्रवृति भी मिलती हैं जिससे आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जो अपने बच्चो को सही से परवरिश करने में समस्या का सामना न करना हो और सभी बच्चो पढ़े और समाज में अपना कुछ बेहतर जीवन जी सके।
बीपीएल राशन कार्ड धारक के जो भी बच्चे हैं उनकी उच्च क्लास की शिक्षा में भी सरकार सहायता करती हैं।
बीपीएल राशन कार्ड के द्वारा गरीब परिवार को सस्ते में ५ किलो ग्राम राशन प्रीत व्यक्ति दिया जाता हैं।
राशन कार्ड की सहयता से आप अपना वोटर id कार्ड भी बना सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सहायता से आप सरकार द्वारा दी जाने बाली सभी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
राशन कार्ड की सहायता से आप आधार कार्ड अपना और अपने बच्चो का भी बना सकते हैं जो सरकारी प्रमाणपत्र के लिए यूज़ होता हैं
यदि आपने अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनाया हैं फिर आप देर न कीजिये अभी अपना सर्द बनबाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दीजिये
राशन कार्ड ऐसे व्यक्ति का बनता हैं जिसकी शादी हो गयी होती हैं क्योकि जो भी मुखिया होता हैं उसको सरकार महिला ही बनती हैं वो चाहे आपकी बीबी हो या आपकी माँ हो