सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna -SSY) –

केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य के नागरिको के लिए एक योजना लायी हैं जो भी नागरिक हैं उनकी 2 बेटियों के लिए एक खाता किसी भी डाक ऑफिस पोस्ट ऑफिस में Sukanya Samriddhi Yojna जाकर जो भी देश का नागरिक हैं वो अपनी बेटी का खाता खुला सकता हैं ये योजना सिर्फ 2 बेटियों के लिए ही खाता ओपन करवा सकते हैं यदि आपकी एक बेटी का जन्म हो चूका हैं और दूसरी बेटी के साथ आपकी जुड़वाँ बच्चिया हो गयी हैं दोनों लड़की ही हैं तो आप आवश्यक दस्तावेज देकर तीसरी बेटी का भी खाता खुला सकते हैं ये योजना 10 साल से कम उम्र की बेटी का ही खाता खुलता हैं इस योजना में माता पिता को बेटियों की शादी और शिक्षा दीक्षा के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी ये योजना केवल बेटियों के लिए ही हैं।

1 – Know what is sukanya samriddhi yojana ?
2 – how much cost need to open a sukanya samriddhi yojana account ?
3 – where to open sukanya samriddhi yojana account
4 – What is required document to open Sukanya Samriddhi account
5 – some important facts about sukanya samriddhi yojana

What Is Sukanya Samriddhi Yojana ? क्या हैं ये योजना ?

भारत सरकार द्वारा यह योजना लायी गयी हैं इसमें लड़कियों को बेटी पढ़ायो बेटी बचायो के लिए सरकार ने लॉन्च की हैं। जो भी नागरिक देश के हैं उनके लिए ये योजना लायी गयी हैं वो अपनी बेटियों का खाता ओपन करवा सकते हैं और जब बेटी की उम्र 25 साल की हो जाती हैं तो बेटी का पैसा उसके अकाउंट में जो भी जमा और सरकार द्वारा दिया गया ब्याज हे सभी बेटी के कहते में आ जायेगा यदि उससे पहले ही बेटी की उच्च शिक्षा के लिए चाहिए तो उससे पहले भी दे दिया जाता हैं इस योजना के तहत बेटी का खता 10 वर्ष की आयु से पहले एक बचत खता बेटी के नाम से खुलवा सकते हैं। इस कहते हैं 250 रुपए महीना से 5000 रुपए महीना तक बेटी के बचत कहते में जमा करवा सकते हैं देश के कोई भी नागरिक।

How Much Money Sukanya Samriddhi Yojana Account ?

जो भी माता पिता हैं वो सभी अपनी बेटियों का खाता पोस्ट ऑफिस में 1000 रुपए जमा करके खुलवा सकता हैं पहले इस योजना के तहत 1000 रुपए प्रितवर्ष जमा करने होते थे लेकिन अब ऐसे कम करके 250 रुपए परितवर्ष कर दिया गया हैं

Where To Open Sukanya Samriddhi Yojana Account


सरकार ने Sukanya Samriddhi Yojana का Account किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक जहा pf अकाउंट ओपन करने की सुबिधा होती हैं उस जगह पे आप अपने बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना का बचत खता खुलवा सकते हैं

Rs monthaly Rs in 14 years Maturity Rs (21 Year)
1000 1,68,000 5,42,122
2000 3,36,000 10,84,243
3000 5,04,000 16,26,365
4000 6,72,000 21,68,486
5000 8,40,000 27,10,608
6000 10,08,000 32,52,730
7000 11,76,000 37,94,851
8000 13,44,000 43,36,973
9000 15,12,000 48,79,095
10000 16,80,000 54,21,216
12500 21,00,000 67,76,520

Required Document To Open Sukanya Samriddhi Account

देश या प्रदेश के किसी भी नागरिक जो देश का स्थायी नागरिक हैं उसे अपनी बेटी का खाता सुकन्या समृद्धि योजना में खुलबाना हैं तो आपको अपनी बेटी के जरुरी दस्तावेज जहा आप खाता खुल्बे रहे हैं वहा पे देने होंगे
लड़की की जन्म प्रमाण पत्र
माता पिता की फोटो
पहचान पत्र
ऐड्रेस प्रूफ
आधार कार्ड

Some Important Facts About Sukanya Samriddhi Yojana कुछ ध्यान देने योग्य बाते ?

आपने जो बचत खाता बेटी का खुलबाया उसके अंतर्गत आप उस कहते में कम से कम 500 रुपए सालाना और 2. 5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं जमा कर सकते हैं
साल में जितनी बार चाहे जमा कर सकते हैं पैसे
यह योजना पीपीएफ योजना की तरह ही हैं लेकिन इसमें ब्याज दर पीपीएफ से भी ज्यादा मिलता हैं जोकि लगभग 8 % से भी ज्यादा बनता हैं
लेकिन यदि आपने सालाना पैसे जमा करना किसी कारन से भूल जाते हैं तो आपके उप्पर सालाना 50 % पेनेलिटी भरनी पड़ेगी
बेटी की उम्र 18 पूरे होने पर आप अपने जमा धनराशि कि 50 फ़ीसदी रकम को निकाल सकते हैं, लेकिन पूरी रखना बालिका की आयु 23 वर्ष होने के बाद ही निकाला जा सकेगा |

हेलो मित्रो मेने जो भी जानकारी आप तक एक लेख से दी गयी हैं वो समाचार पत्रों और कुछ वेबसाइट से प्राप्त की गयी हैं और आपके यदि ज्यादा जानकारी लेनी हैं इस योजना के बारे में तो आप डायरेक्ट पोस्ट ऑफिस में जाकर या जहा ssy अकाउंट ओपन होते हैं बेटी के वहा पर जाकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले योजना में फॉर्म जमा करने से पहले