Category Ration Card Unit Add

Uttar Pradesh New Ration Card List – उत्तर प्रदेश नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखे

Uttar Pradesh Ration Card List 2022: उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले लोगो को आर्थिक रूप से कमजोर मध्यम तथा निम्न वर्गीय परिवारों में निवास करने वाले नागरिकों के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार कई लाभदाई योजना लेकर आई है ताकि उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी की जा सके और उनके जीवन के संघर्षों का भार कम किया जा सके | उत्तर प्रदेश सरकार पिछले कई वर्षों से राज्य में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से हर महीने राशन एवं कई लाभदाई योजनाओं से जोड़ा जा रहा है | उत्तर प्रदेश राज्य के निवासियों को उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं ताकि उनकी आर्थिक इस्थ्ति मजबूत रहे और अब तक लगभग 3.61 करोड़ राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं तथा लाभार्थियों की संख्या 14.99 करोड़ है | हमारे उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं और मुख्यतः राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड (एपीएल, बीपीएल एवं एएबाय राशन कार्ड) जारी किए जाते हैं |

हमारे उत्तर प्रदेश राज्य में यूपी फूड एंड सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट (यूपी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग) द्वारा उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया का आयोजन करवाया गया था तथा आवेदन प्रक्रिया के दौरान राज्य में निवास करने वाले लाखों उम्मीदवारों/ नागरिकों द्वारा आवेदन किए गए तथा जल्द ही नागरिकों को उनकी पात्रताओं के अंतर्गत राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे | हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य में निवास करने वाले उन नागरिकों के राशन कार्ड जारी होंगे जिनके नाम Uttar Pradesh Ration Card List में शामिल होंगे तथा अपना नाम सुनिश्चित करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी Uttar Pradesh Ration Card List चेक कर सकते हैं | उत्तर प्रदेश राज्य के निवासियों को यह जानकर बहुत खुशी होगी कि हाल ही में विभाग द्वारा यूपी राशन कार्ड लिस्ट जारी की गई है और up Ration Card List में जिन लोगों के नाम शामिल है उन्हें जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा UP Ration Card List की अन्य जानकारी के लिए इस लेख में बने रहे

Uttar Pradesh Ration Card List 2022 – Overview
1 लेख विवरण यूपी राशन कार्ड लिस्ट
2 अधिनियम का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए)
3 विभाग का नाम आगरा खाद्य एवं रसद विभाग
4 श्रेणी सरकारी योजना
5 योजना का नाम यूपीआई राशन कार्ड
6 लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर मध्यम तथा निम्न वर्गीय नागरिक
7 राशन कार्ड प्रकार एपीएल, बीपीएल एवं एएबाय राशन कार्ड
8 स्थान उत्तर प्रदेश
9 योजना स्तर केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाhttps://fcs.up.gov.in/
10 उत्तर प्रदेश कार्ड लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध !
11 टोल फ्री नंबर 1800-1800-150
12 हेल्पलाइन नंबर 1967 / 14645
13 आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/
उत्तर प्रदेश कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
घर के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो
वोटर आईडी (मतदाता पहचान पत्र)
पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो)
बिजली, टेलीफोन या पानी बिल
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी

केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा सत्यापित पहचान पत्र आदि |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट – विवरण
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत जारी किया गया |
उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग ने हाल ही में आगरा राशन कार्ड लिस्ट को जारी किया |
उत्तर प्रदेश राज्य के पात्र नागरिकों के नाम लाभार्थी सूची में शामिल है |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को पात्रता के आधार पर राशन कार्ड प्राप्त होंगे |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लाभार्थी सूची का चयन करें |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट के नागरिकों को एपीएल, बीपीएल अथवा एएबाय राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ना होने पर आप अगली लिस्ट की प्रतीक्षा कर सकते हैं अथवा पात्रताओं की जानकारी प्राप्त करके पुनः आवेदन करें |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की लिस्ट के उम्मीदवारों को दीपावली तक राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा तथा उन्हें उनकी योग्यताओं के आधार पर दीपावली पर्व का उपहार राशन कार्ड के रूप में प्राप्त हो सकेगा |

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड – विवरण


उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग यूपी राशन कार्ड जारी करता है |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) अधिनियम के अंतर्गत जारी होते हैं |
उत्तर प्रदेश राज्य में मुख्यतः तीन प्रकार एपीएल, बीपीएल एवं एएबाय राशन कार्ड संचालित है |
उत्तर प्रदेश राज्य के मध्यम-वर्गीय एवं निम्न वर्गीय परिवारों को राशन कार्ड प्राप्त होते हैं |
यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है |
यूपी राशन कार्ड अविवाहित नागरिकों के लिए भी जारी किए जाते हैं परंतु उनके लिए कुछ विशेष नियम एवं शर्तें निर्धारित हैं |
यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदक किसान की जमीन 5 एकड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा किसान भाइयों को एपीएल / बीपीएल राशन कार्ड प्राप्त हो सकते हैं |
हमारे उत्तर प्रदेश राज्य में संचालित तीनों प्रकार के राशन कार्ड का विवरण नीचे दी गई तालिका के आधार पर रहता है :-

  1. 2. 3.
    एपीएल राशन कार्ड बीपीएल राशन कार्ड एएवाई राशन कार्ड
    अवाव पॉवर्टी लाइन राशन कार्ड बिलो पावर्टी लाइन राशन कार्ड अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड
    रंग गुलाबी / लाल रंग केसरिया रंग पीला
    15 किलोग्राम मासिक राशन प्रतिमाह 25 किलोग्राम राशन प्रतिमाह 35 किलोग्राम राशन
    How to Download UP Ration Card List?
    उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ का चयन करें |
    जब आप आधिकारिक वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने विभाग का होम पेज ओपन हो जाएगा |
    अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रस्तुत हो रहे होम पेज में आपको स्क्रोल डाउन करने की आवश्यकता है |
    इसके पश्चात आपको बेनिफिशियरी लिस्ट का विकल्प प्राप्त होगा |
    अब आपको “डाउनलोड यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022” की लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता है |
    इसके पश्चात आपको अपना आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा |
    अब आप अपने जिले, निवास स्थान आदि का चयन करते हुए सरकारी उचित मूल्य दुकान के अधिकारी का विवरण दर्ज करेंगे |
    इसके पश्चात आप नीचे दिए गए कैप्चा कोड को उपरोक्त स्थान में ध्यान पूर्वक भरकर सबमिट बटन अथवा एंटर बटन पर क्लिक करेंगे |
    अतः अब आप अपनी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन में यूपी राशन कार्ड लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे तथा लिस्ट में अपना नाम खोज सकेंगे |

  2. Uttar Pradesh Ration Card List – FAQs
    UP Ration Card List के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
    UP Ration Card List के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 है तथा हेल्पलाइन नंबर 1967 एवं 14645 है

Uttar Pradesh Ration Card List किसके द्वारा जारी की गई ?


उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत यूपी राशन कार्ड लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया |

मुझे पूरी आशा है की आज के इस लेख उत्तर प्रदेश नए राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजे अच्छा लगा होगा और अब आप उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले से हो अपना नाम आसानी से UP के नए राशन कार्ड लिस्ट में आसानी से देख सकेंगे

PM Garib Kalyan Ann yojana Free Ration नहीं मिलने पर ऑनलाइन करें कंप्लेंट, खत्म होगी परेशानी, सरकार तुरंत एक्शन ले रही

PM Garib Kalyan Ann yojana उत्तर प्रदेश सरकार अगर आपको राशन नहीं मिल रहा है या आपको राशन से संबंधित कोई भी शिकायत (Ration Related Complaint Number) हैं तो आप यहां शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सरकार ने सभी राज्यों के हिसाब से टोल फ्री नंबर और ई-मेल आईडी दिए हैं: जिस पर आप अपनी सभी समस्या का समाधान पा सकते है

कैसे कर सकते हैं शिकायत

Free Ration Card Yojana गरीबों को भूखमरी के संकट से बचाने के लिए सरकार ने राशन कार्ड (Ration Card) के जरिए कम कीमत में गेहूं, चावल, तेल जैसे जरूरी राशन के सामान कम रेट पर उपलब्ध कराती है। कोरोना काल के बाद से सरकार ने फ्री राशन देना शुरू कर दिया था। सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Ann yojana) के तहत देशभर में अभी फ्री राशन की योजना को चलाया है इस योजना का लाभ उठाने के लिए बस आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है

डीलरों के खिलाफ कर सकते हैं शिकायत

ऐसे में अगर आपको राशन नहीं मिल रहा है या आपको राशन से संबंधित कोई शिकायत (Ration Related Complaint Number) हैं तो आप यहां शिकायत कर सकते हैं। सरकार ने सभी राज्यों के हिसाब से टोल फ्री नंबर और ई-मेल आईडी जारी की हुई हैं। राशन नहीं मिलने की स्थिति में आप ऑनलाइन शिकायत वेबसाइट और ई-मेल से भी कर सकते हैं।

दिल्ली में रहने वाले इस Toll-Free Number पर करें शिकायत

दिल्ली सरकार की तरफ से राशन नहीं मिलने की शिकायत करने के लिए आप टोल फ्री नंबर का यूज कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको (1800110841) पर फोन करना होगा। साथ ही ऑफिस एड्रेस पर जाकर भी शिकायत की जा सकती है।

E-Mail के जरिए ऐसे करें शिकायत

दिल्ली के राशन कार्ड होल्डर को E-Mail से शिकायत करने के लिए [email protected] पर मेल ड्रॉप करना होगा। दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए ही इस पर शिकायत की जा सकती है। साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट (http://fs.delhigovt.nic.in) पर भी शिकायत हो सकती है।

उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड तक ये रहे ये सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर


दिल्ली – 1800110841
जम्मू – 18001807106
कश्मीर – 18001807011
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह – 18003433197
चण्डीगढ़ – 18001802068
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 18002334004
लक्षद्वीप – 18004253186
पुडुचेरी – 18004251082
पंजाब – 180030061313
राजस्थान – 18001806127
गुजरात- 18002335500
मध्य प्रदेश- 07552441675, Helpdesk No.: 1967 / 181
उत्तर प्रदेश- 18001800150
उत्तराखंड – 18001802000, 18001804188
पश्चिम बंगाल – 18003455505
कर्नाटक- 18004259339
केरल- 18004251550
मणिपुर- 18003453821
मेघालय- 18003453670
मिजोरम- 1860222222789, 18003453891
महाराष्ट्र- 1800224950
आंध्र प्रदेश – 18004252977
अरुणाचल प्रदेश – 03602244290
असम – 18003453611
बिहार- 18003456194
छ्त्तीसगढ़- 18002333663
गोवा- 18002330022
हरियाणा – 18001802087
हिमाचल प्रदेश – 18001808026
झारखंड – 18003456598, 1800-212-5512
नागालैंड- 18003453704, 18003453705
ओडिशा – 18003456724 / 6760
सिक्किम – 18003453236
तमिलनाडु – 18004255901
तेलंगाना – 180042500333
त्रिपुरा- 18003453665

इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं बन पाएगा राशन कार्ड

आईडी प्रूफ के तौर पर आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं। इसके अलावा पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, पते के प्रमाण के तौर पर बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, रेंटल एग्रीमेंट जैसे दस्तावेज भी लगते हैं।

Add New Member In Ration Card: परिवार के सदस्य का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें

Add New Member In Ration Card: परिवार के सदस्य का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें

यदि आप देश के नागरिक हैं और किसी भी प्रदेश या जिले में रहते हैं भारत सरकार ने अपने सभी नागरिको के लिए एक सरकारी कार्ड बनती हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं उनके लिए हर प्रदेश की राज्य सरकार बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं ऐसे लोगो के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता हैं। जो भी गरीबी रेखा के अन्तर्गत आने वाले नागरिक हैं उनको राशन कार्ड के द्वारा बहुत ही सस्ती या फ्री में अनाज का वितरण करबाती हैं जिसमे केंद्र और राज्य सरकार का साझा सहयोग रहता हैं। जो भी नागरिक अपना राशन कार्ड बनवाता हैं उसमे प्रीत यूनिट की दर से ५ kg अनाज का वितरण होता हैं।

यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और आप अपना new Ration Card बनबाने का मन बना रहे हैं या Add New Member In Ration Card करना चाहते हैं। क्योकि यदि अपने अपने नए परिबरिक सदस्य का नाम नहीं जोड़ा हैं अपने राशन कार्ड में फिर गवर्मेन्ट की कोई भी सुबिधा का जो सरकार अपने आर्थिक रूप से पिछड़े ऐसे लोग जिनके २ टाइम के खाने में बहुत अधिक परिश्रम करने के बाद भी खाने को नहीं मिल पाता हैं यदि अपने अपने नए मेंबर को राशन कार्ड में नहीं जोड़ा हैं फिर आपको राशन के साथ सरकार की किसी भी योजना का फायदा नहीं मिल पायेगा। यदि आपके परिबार में कोई बच्चे का जन्म हुआ हैं या आपके घर में किसी भी बेटे की शादी हुयी हैं फिर आपके ऐसे मेंबर का नाम राशन कार्ड पर जोड़ना पड़ेगा उसके लिए आपको क्या करना होगा उसकी पूरी जानकारी में आपको देता हु आप इसके बाद बहुत ही आसानी से जोड़ सकते हैं।

Document Add New Member In Ration Card (राशन कार्ड अपडेट: आवश्यक दस्तावेज)

यदि आप अपने राशन कार्ड पर अपने परिवार में जन्म लेने वाले बच्चो को जो आपके राशन कार्ड पर नहीं जुड़े हैं अभी तक फिर आप अपने राशन कार्ड पर जोड़ सकते हैं जिसके लिए आपको बच्चे के डॉक्यूमेंट की आवस्यकता पड़ेगी जिनको हम बताने जा रहे हैं बच्चो के नाम जोड़ते समय –

बच्चे का आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
परिवार के मुखिया की फोटोकॉपी के साथ मूल राशन कार्ड
माता पिता का आधार कार्ड

बेटे या दामाद का नाम अपने राशन कार्ड पर कैसे जोड़ सकते हैं ?

यदि आपके घर में बेटे या बेटी की शादी हुयी हैं और आपके घर में आपकी बहु आयी हुयी हैं या आपकी पत्नी आयी हुयी हैं उसका नाम अपने राशन कार्ड पर कैसे जोड़ते हैं क्योकि शादी होने के बाद वो आपके घर की मेंबर हो जाती हैं और इसी तरह यदि आपकी केवल बेतिया ही हैं और आप अपनी बेटी की शादी करते हैं और आपका दामाद आपके घर में ही रहे लगता हैं फिर आपको यदि अपने दामाद को भी अपने राशन कार्ड पर जोड़ना हैं आपके कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती हैं और आप बहुत आसानी से अपनी राशन कार्ड की यूनिट को बढ़वा सकते हैं और जो भी यूनिट बड़ी हैं उसको सरकारी योजना में लाभ ले सकता हैं जो भी योजना आती हैं यदि आप पात्रता की श्रेणी में आते हैं

नवविवाहित व्यक्ति का नाम जोड़ते समय:

शादी का प्रमाण पत्र
नए सदस्य के माता-पिता का राशन कार्ड
परिवार के नए सदस्य का आधार कार्ड

Add Member In Ration Card 2022 – राशन कार्ड अपडेट: परिवार के सदस्य का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें

अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक साइट पर जाएं वेबसाइट nfsa.gov.in
एक लॉगिन आईडी बनाएं या लॉग इन करें यदि आपके पास पहले से एक है
होमपेज पर नया सदस्य जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा
इस पर क्लिक करें
एक नया फॉर्म दिखाई देगा
अपने परिवार के नए सदस्य के बारे में सभी जानकारी भरें
आवश्यक दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें
आपके फॉर्म को ट्रैक करने के लिए फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी
राशन कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।

Key Highlights Of Add Member In Ration Card 2022-23
आर्टिकल का नाम Add Member In Ration Card
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
विभाग राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम वर्ष 2022-2023
वेबसाइट nfsa.gov.in
प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन

Add New Member In Ration Card In Off Line के इच्छुक हैं तो वह ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं

सबसे पहले खाद्य और आपूर्ति विभाग जाना होगा ।
इसके पश्चात यहां से राशन कार्ड हेतु एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा
अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी और
नए सदस्य से संबंधित जानकारी भी इसमें दर्ज करनी होगी
समस्त जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ समस्त जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच कर देना होगा |
फिर एप्लीकेशन फॉर्म को खाद्य और आपूर्ति विभाग में जमा करना होगा और
जो शुल्क निर्धारित किया गया है |
उस शुल्क का भी भुगतान करना होगा
संबंधित विभाग से आपको पार्वती नंबर प्राप्त होगा|
इसके पश्चात आपके एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा|
वेरिफिकेशन होने के 2 हफ्ते बाद आपको राशन कार्ड निर्गमित कर दिया जायेगा।

Ration Card Unit Add | How To Add Unit In Ration Card In UP | Add Member In Ration Card Online | Ration Card Add Unit | How To Add Unit In Ration Card | How To Add Unit In Ration Card In UP Online | Add New Name In Ration Card | Ration Card Unit Add Offline/ Online