PM Garib Kalyan Ann yojana उत्तर प्रदेश सरकार अगर आपको राशन नहीं मिल रहा है या आपको राशन से संबंधित कोई भी शिकायत (Ration Related Complaint Number) हैं तो आप यहां शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सरकार ने सभी राज्यों के हिसाब से टोल फ्री नंबर और ई-मेल आईडी दिए हैं: जिस पर आप अपनी सभी समस्या का समाधान पा सकते है
कैसे कर सकते हैं शिकायत
Free Ration Card Yojana गरीबों को भूखमरी के संकट से बचाने के लिए सरकार ने राशन कार्ड (Ration Card) के जरिए कम कीमत में गेहूं, चावल, तेल जैसे जरूरी राशन के सामान कम रेट पर उपलब्ध कराती है। कोरोना काल के बाद से सरकार ने फ्री राशन देना शुरू कर दिया था। सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Ann yojana) के तहत देशभर में अभी फ्री राशन की योजना को चलाया है इस योजना का लाभ उठाने के लिए बस आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है
डीलरों के खिलाफ कर सकते हैं शिकायत
ऐसे में अगर आपको राशन नहीं मिल रहा है या आपको राशन से संबंधित कोई शिकायत (Ration Related Complaint Number) हैं तो आप यहां शिकायत कर सकते हैं। सरकार ने सभी राज्यों के हिसाब से टोल फ्री नंबर और ई-मेल आईडी जारी की हुई हैं। राशन नहीं मिलने की स्थिति में आप ऑनलाइन शिकायत वेबसाइट और ई-मेल से भी कर सकते हैं।
दिल्ली में रहने वाले इस Toll-Free Number पर करें शिकायत
दिल्ली सरकार की तरफ से राशन नहीं मिलने की शिकायत करने के लिए आप टोल फ्री नंबर का यूज कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको (1800110841) पर फोन करना होगा। साथ ही ऑफिस एड्रेस पर जाकर भी शिकायत की जा सकती है।
E-Mail के जरिए ऐसे करें शिकायत
दिल्ली के राशन कार्ड होल्डर को E-Mail से शिकायत करने के लिए[email protected] पर मेल ड्रॉप करना होगा। दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए ही इस पर शिकायत की जा सकती है। साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट (http://fs.delhigovt.nic.in) पर भी शिकायत हो सकती है।
उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड तक ये रहे ये सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली – 1800110841 जम्मू – 18001807106 कश्मीर – 18001807011 अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह – 18003433197 चण्डीगढ़ – 18001802068 दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 18002334004 लक्षद्वीप – 18004253186 पुडुचेरी – 18004251082 पंजाब – 180030061313 राजस्थान – 18001806127 गुजरात- 18002335500 मध्य प्रदेश- 07552441675, Helpdesk No.: 1967 / 181 उत्तर प्रदेश- 18001800150 उत्तराखंड – 18001802000, 18001804188 पश्चिम बंगाल – 18003455505 कर्नाटक- 18004259339 केरल- 18004251550 मणिपुर- 18003453821 मेघालय- 18003453670 मिजोरम- 1860222222789, 18003453891 महाराष्ट्र- 1800224950 आंध्र प्रदेश – 18004252977 अरुणाचल प्रदेश – 03602244290 असम – 18003453611 बिहार- 18003456194 छ्त्तीसगढ़- 18002333663 गोवा- 18002330022 हरियाणा – 18001802087 हिमाचल प्रदेश – 18001808026 झारखंड – 18003456598, 1800-212-5512 नागालैंड- 18003453704, 18003453705 ओडिशा – 18003456724 / 6760 सिक्किम – 18003453236 तमिलनाडु – 18004255901 तेलंगाना – 180042500333 त्रिपुरा- 18003453665
इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं बन पाएगा राशन कार्ड
आईडी प्रूफ के तौर पर आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं। इसके अलावा पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, पते के प्रमाण के तौर पर बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, रेंटल एग्रीमेंट जैसे दस्तावेज भी लगते हैं।
Bihar Ration Card Online Apply , How to Apply New Ration Card, Ration Card Bihar, Bihar Ration Card, Bihar Ration Card 2022 :
देश के अन्य राज्यों की तरह ही बिहार के नागरिको नागरिको के लिए भी बिहार में नितीश कुमार की सरकार ने बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई Bihar Ration Card Apply करने की सुबिधा अब ऑनलाइन वेबसाइट से देनी शुरू कर दी गयी हैं अब बिहार के निवासी जो भी हैं वो अब अपने लिए राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर आपको अपने लिए नया राशन कार्ड्स अप्लाई करने के साथ राशन कार्ड्स संशोधन, राशन कार्ड्स डाउनलोड, अपने बने हुए राशन कार्ड में अपने परिवार के सदस्यों के नाम जोड़ने, राशन कार्ड से अपने परिवार के नाम को हटाना और अपने राशन कार्ड को अगर आप गरीवी रेखा से उप्पर उठ गए हैं तो अपने कार्ड को सरकार से बंद करने के लिए भी दरखास्त लगा सकते हैं. पहले प्रदेश में ऑनलाइन सेवा नहीं होने के कारण बिहार के नागरिको को बहुत समस्या का सामना करना होता था नागरिको को राशन कार्ड के ऑफिस के चक्कर पे चक्कर लगाने होते थे और बहुत समय ख़राब होता था नागरिको का और ऑफिस के बाबू उनका फ़ायदा भी उठाते थे और राशन कार्ड बनबाने के नाम से मोटी रकम की मांग करते थे लेकिन अब जबसे राशन कार्ड का सिस्टम ऑनलाइन हुआ हैं तबसे नागरिको को अपने राशन कार्ड के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होते हैं जो भी नागरिक अपना राशन कार्ड खुद नहीं अप्लाई कर सकते वो अपना राशन कार्ड को किसी भी जनसेवा केंद्र पे जाकर अप्लाई करबा सकते हैं।
हम आपको अब बताने जा रहे हैं की आपको अपने राशन नई राशन कार्ड लिस्ट में खुद के राशन कार्ड को जोड़ सकते हैं (apply new ration card Bihar online) और वो सारी प्रिक्रिया बतायेगे जिससे आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमे जो भी बदलाव करने होंगे बो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको मेरी वेबसाइट पे जो भी स्टाप दिए गए हैं उसे पूर्ण तरीके से फॉलो करते जाना हैं आपके मेरे द्वारा दिए गए सुझाव को बस फॉलो करना होगा आपको किस भी जरुरत नहीं होगी अपने राशन कार्ड के अपडेट( bihar ration card update )या बनबाने में खुद ही आप घर बैठे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
बिहार राज्य के जो भी नागरिक हैं जो राशन कार्ड के लिए पात्र हैं उनके लिए ये लेख बहुत ही मददगार साबित होने बाला हैं। ऐसे पात्र नागरिको के लिए ये ये बड़ा सुनहरा अवसर की तरह हैं हम सभी जानते हैं की देश में महामारी के समय में देश के सभी नागरिको के लिए ये रोजी रोटी की समस्या बहुत बड़ी समस्या आके खड़ी हो गयी थी जो भी बिहार के नागरिक देश के सभी राज्यों से वापस अपने घर आये तो उनके पास कोई भी कमाने का जरिया नहीं था और जो भी कमाया था वो रास्ते में खर्च हो गया और अब राज्य के अपने गावो में वो बिना किसी रोजगार के हो गए ऐसे समय में सरकार ने उनके लिए राशन कार्ड के द्वारा मदद करने का प्लान बनाया और जो भी नागरिक जिनका राशन कार्ड नहीं बना था उनका राशन कार्ड बनवाने के लिए उनके लिए सरकारी वेबसाइट पे वो सभी नागरिक अपने राशन कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं और वो सभी नागरिक New Ration Card Online Apply bihar पे जाकर आवेदन कर सकते थे ।
बिहार राज्य के नागरिको के लिए ये सुबिधा आने वाले समय में और भी ज्यादा मददगार साबित होने वाली हैं , सभी जरूरत मंद पात्र नागरिको को अब किसी भी सरकारी ऑफिस में दौड़ने की जरूरत नहीं होगा और न ही किसी कर्मचारी के आगे पीछे भागना पड़ेगा अब राज्य के नागरिक खुद ही अपना राशन कार्ड epds bihar Ration card Apply पे जाकर घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं।
हम बिहार के अपने सभी नागरिको को सूचित कर रहा हु और बताने जा रहा हु कोइन सा राशन कार्ड किस पात्र के लिए और कितने प्रकार का राशन कार्ड बिहार सरकार अपने नागरिको के लिए बनती हैं और उसका मापदंड क्या सुनिशित किया गया हैं बिहार सरकार के द्वारा
बिहार के सभी जरूरतमंद और पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड के अंतर्गत जोड़ना और उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध कराना
🔥 लाभ
सभी पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना एवं सरकारी योजना अंतर्गत आवेदन करने के लिए एक विशेष पहचान पत्र (राशन कार्ड के रूप में) उपलब्ध कराना ।
बिहार में मुख्यता सरकार द्वारा तीन प्रकार के राशन कार्ड बनवाने के लिए नागरिक आवेदन कर सकते हैं और ये राशन कार्ड जो भी जिस पात्रता श्रेणी में नागरिक आते हैं मुख्यता उन्हें उसी पात्र श्रेणी का राशन कार्ड दिया जाता हैं पूर्णता जाँच होने के बाद जो इस प्रकार के होते हैं राशन कार्ड 1 . ➡️ AAY Ration Card Bihar :- AAY पूरा नाम Antyodaya Ration Card है जो आर्थिक रूप से कमजोर बहुत पिछड़े वर्ग को दिया जाता है और इस प्रकार के राशन कार्ड का रंग पीले रंग का होता है । 2 ➡️ APL Ration Card Bihar :- इसका पूरा नाम Above Poverty Line है जो गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों को दिया जाता है , इस तरह के राशन कार्ड का रंग केसरिया रंग का होता है । 3 . ➡️ BPL Ration Card Bihar :- इसका पूरा नाम Below Poverty Line है जो गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है और इस प्रकार के राशन कार्ड का रंग गुलाबी या फिर लाल रंग का होता है ।
Work of Bihar Ration card 2022 –
देश के जो भी राज्य हैं सभी राज्यों के नागरिको के लिए सरकार एक कार्ड जारी करती जिसे राशन कार्ड बोलते हैं हैं उसी तरह से बिहार सरकार भी अपने नागरिको के लिए एक राशन कार्ड जारी करती हैं जिसके द्वारा अपने सभी ऐसे नागरिको को सब्सिडी के द्वारा बहुत ही कम कीमत पर अपने सभी नागरिको के लिए जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर हैं और जो अपने तीन टाइम के भोजन के लिए बहुत म्हणत करते हैं उन्हें फिर भी भरपेट खाना नहीं मिलता हैं ऐसे कमजोर वर्ग के लोगो के लिए सरकार बहुत ही कम कीमत पर खाने के लिए अनाज जैसे गेहू चावल तेल चीनी और चना का वितरण कंट्रोल की दुकानों जिसे सभी कोटे बलि दुकान के नाम से भी जानते हैं जो सरकार के द्वारा डीलर बनाये जाते हैं उनके पास जाकर राशन ले सकते हैं। और जो भी राशन कार्ड सरकार द्वारा बनाये गए हैं वो आप कार्ड का इस्तमाल किसी भी जिले में या किसी भी राज्य में कर सकते हैं और उसका इस्तमाल एक पहचान पत्र का भी काम करती हैं जो भी सुबिधा सरकार अपने नागरिको को देती हैं उसमे राशन कार्ड का बहुत बड़ा योगदान होता हैं इसी राशन कार्ड के द्वारा सरकार की सभी सुबिधाये सीधे आपके कहते में भेज दी जाती हैं।
Porpose Of Bihar Ration Card 2022
हम सभी जानते हैं कि पहले के समय मे कोइ भी सरकारी कागज बनवाने के लिये सरकारी दफ्तरों के चक्कर पे चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब समय बदल गया हैं अब सभी कुछ डिज़िटल हो गया हैं अब आज के समय में आपको अब किसी भी तरह का सरकारी कार्ड बनवाना हो तो आप अब घर बैठे ही बनवा सकते हैं सरकार ने इसी समस्या को दूर करने के लिए अब सभी कुछ ऑनलाइन कर दिया हैं अब आपको अगर अपना राशन कार्ड बनवाना हैं तो किसी जगह जाना नहीं होगा अपना खुद का राशन कार्ड अपने आप घर बैठे बना सकते हैं आपको अब सीधे सरकारी की ऑफिसियल वेबसाइट epds bihar Ration card Online Apply पे जाना होगा और वहा पर आपको अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन भर देना होगा और कुछ दिनों के बाद कुछ जरुरी जाँच होने के बाद अपना राशन कार्ड बन जायेगा और सरकार द्वारा तय किये गए मानक के अनुसार आपको कोइंसी पात्रता में आप आते हैं उसमे आपको जोड़ दिया जायेगा और कण्ट्रोल डीलर की दुकान से सरकार द्वारा वितरित की जाने वाली राशन सामग्री आपको बहुत ही कम पैसे में हर महीने आपको मिल जाएगी और इससे जो भी आपकी रोजमर्रा की जरूरत हे वो आसानी से पूर्ती हो जाएगी।
Benefits ऑफ़ Epds Bihar Ration Card
राज्य के नागरिको के लिए बैसे तो बिहार राशन कार्ड होने के बहुत से लाभ हैं जो भी सरकारी काम हैं उनमे सभी में राशन कार्ड की जरूरत होती हैं और सरकार जो भी योजना लती हैं वो वही नागरिक ले सकता हैं जो उस योजना का पात्रता की श्रेणी में आता हैं राशन कार्ड के प्रमुख लाभ निम्न प्रकार से हैं जो कुछ लाभ हम आपको बताते हैं 1 राशन कार्ड के द्वारा नागरिको को सरकार अनाज बहुत ही सस्ते दामों में आवंटित करवाती हैं 2 राशन कार्ड का नागरिक इस्तमाल किसी भी सरकारी कार्य के लिए पहचान पत्र के रूप में भी कर सकता हैं 3 राशन कार्ड का इस्तमाल नागरिक सरकारी रोजगार पाने के मनरेगा के लिए कर सकता हैं 4 राशन कार्ड का इस्तमाल बिहार का नागरिक अपना दूसरा पहचान पत्र जैसे आधारकार्ड Driveri लाइसेंस बनवाने के कार्य में कर सकता हैं 5 राशन कार्ड का उपयोग प्रदेश का नागरिक भारत सरकार की योजना आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख तक का उपचार फ्री में करवा सकता हैं राशन कार्ड के द्वारा किसी भी नागरिक की पात्रता के वारे में जानना बहुत आसान हो जाता हैं
EPDS Bihar Ration Card बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट एवं पात्रता श्रेणी
1 आवेदक को बिहार का स्थायी नागरिक होना आवश्यक हैं 2 राशन कार्ड में महिला मुख्या होना आवश्यक हैं उसी के नाम से राशन कार्ड बनेगा वो आपके रिश्ते में हो सकती हैं यदि किसी कारण से आपके घर में महिला नहीं हो तो आप पुरुष के नाम से भी अप्लाई कर सकते हैं
3 राशन कार्ड में जो भी मेंबर आप जोड़ना चाहते हैं उनका आधार कार्ड होना अतिआवश्यक हैं यदि आधार कार्ड नहीं हो तो एनरोलमेंट नंबर भी दे सकते हैं 4 परिवार के सभी सदस्यों का पूरा विवरण 5 परिवार के सभी मेंबर का एक एक फोटो होना चाहिए या सभी का एक साथ होना चाहिए 6 आपकी आय क्या हैं उसका आय प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक हैं 7 मोबाइल नंबर होना चाहिए 8 बैंक अकाउंट की डिटेल्स या फर्स्ट पेज की छाया प्रीति होना चाहिए
सभी नागरिक जो अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं उसके लिए आपको क्या लाभ मिलने वाला हैं और आपको क्या पात्रता होनी चाइये और उसके लिए आपको सरकार द्वारा दी गयी सभी नियमो का होना जरुरी हैं जो भी मापदंड सरकार ने तय किये हैं राशन कार्ड के लिए लिए एक राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जो हम आपको पूरे विस्तार से बतायेगे आप मेरे साथ बने रहिये
how to apply bihar rarion card ? बिहार में राशन कार्ड आप 4 माध्यमों से बनवा सकते हैं वो माध्यम हम आपको बताने जा रहे हैं –
Epds Bihar Ration Card Online Apply – नई ऑनलाइन Epds Bihar Ration Card Online Apply से आप अपना राशन कार्ड बहुत से घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं।
गांव के सरपंच/मुखिया के माध्यम – राज्य में हर गाओं के मुखिया /सरपंच के पास समय समय पर ब्लाक स्तर से फॉर्म भेजा जाता हैं मुखिया आपका अगर राशन कार्ड नहीं बना हे तो वो आपका फॉर्म भरके ब्लैक देता हैं और आपका राशन कार्ड बन जायेगा ३. ब्लाक आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से :- बिहार में राशन कार्ड के लिए आवेदन आप अपने ब्लॉक में जाकर आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से ऑफलाइन फॉर्म जमा करके भी कर सकते हैं ।
4 जीविका दीदी के माध्यम से :- राज्य सरकार द्वारा कभी-कभी आदेश जारी किया जाता है और इस आदेश के अनुसार जीविका ओं के माध्यम से भी राशन कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार किए जाते हैं (लेकिन यह हमेशा शुरू नहीं रहता है )
EPDS Bihar Ration Card Apply/Bihar Ration Card Online Apply बिहार सरकार द्वारा कोई भी बिहार का नागरिक जो स्थायी नागरिक हैं स्टेट का वो अपना फॉर्म EPDS Bihar Ration Card Apply पे ऑनलाइन भर सकता हैं जो बिहार सरकार ने पोर्टल बना रखा हैं वो स्टेप आपको बताने जा रहा हु 1. Registration 2. Login 3. Add Applicant Details 4. Add Member Details 5. Upload Documents 6. Final Submission