Category PM Modi Yojana 202

PM Garib Kalyan Ann yojana Free Ration नहीं मिलने पर ऑनलाइन करें कंप्लेंट, खत्म होगी परेशानी, सरकार तुरंत एक्शन ले रही

PM Garib Kalyan Ann yojana उत्तर प्रदेश सरकार अगर आपको राशन नहीं मिल रहा है या आपको राशन से संबंधित कोई भी शिकायत (Ration Related Complaint Number) हैं तो आप यहां शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सरकार ने सभी राज्यों के हिसाब से टोल फ्री नंबर और ई-मेल आईडी दिए हैं: जिस पर आप अपनी सभी समस्या का समाधान पा सकते है

कैसे कर सकते हैं शिकायत

Free Ration Card Yojana गरीबों को भूखमरी के संकट से बचाने के लिए सरकार ने राशन कार्ड (Ration Card) के जरिए कम कीमत में गेहूं, चावल, तेल जैसे जरूरी राशन के सामान कम रेट पर उपलब्ध कराती है। कोरोना काल के बाद से सरकार ने फ्री राशन देना शुरू कर दिया था। सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Ann yojana) के तहत देशभर में अभी फ्री राशन की योजना को चलाया है इस योजना का लाभ उठाने के लिए बस आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है

डीलरों के खिलाफ कर सकते हैं शिकायत

ऐसे में अगर आपको राशन नहीं मिल रहा है या आपको राशन से संबंधित कोई शिकायत (Ration Related Complaint Number) हैं तो आप यहां शिकायत कर सकते हैं। सरकार ने सभी राज्यों के हिसाब से टोल फ्री नंबर और ई-मेल आईडी जारी की हुई हैं। राशन नहीं मिलने की स्थिति में आप ऑनलाइन शिकायत वेबसाइट और ई-मेल से भी कर सकते हैं।

दिल्ली में रहने वाले इस Toll-Free Number पर करें शिकायत

दिल्ली सरकार की तरफ से राशन नहीं मिलने की शिकायत करने के लिए आप टोल फ्री नंबर का यूज कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको (1800110841) पर फोन करना होगा। साथ ही ऑफिस एड्रेस पर जाकर भी शिकायत की जा सकती है।

E-Mail के जरिए ऐसे करें शिकायत

दिल्ली के राशन कार्ड होल्डर को E-Mail से शिकायत करने के लिए [email protected] पर मेल ड्रॉप करना होगा। दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए ही इस पर शिकायत की जा सकती है। साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट (http://fs.delhigovt.nic.in) पर भी शिकायत हो सकती है।

उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड तक ये रहे ये सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर


दिल्ली – 1800110841
जम्मू – 18001807106
कश्मीर – 18001807011
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह – 18003433197
चण्डीगढ़ – 18001802068
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 18002334004
लक्षद्वीप – 18004253186
पुडुचेरी – 18004251082
पंजाब – 180030061313
राजस्थान – 18001806127
गुजरात- 18002335500
मध्य प्रदेश- 07552441675, Helpdesk No.: 1967 / 181
उत्तर प्रदेश- 18001800150
उत्तराखंड – 18001802000, 18001804188
पश्चिम बंगाल – 18003455505
कर्नाटक- 18004259339
केरल- 18004251550
मणिपुर- 18003453821
मेघालय- 18003453670
मिजोरम- 1860222222789, 18003453891
महाराष्ट्र- 1800224950
आंध्र प्रदेश – 18004252977
अरुणाचल प्रदेश – 03602244290
असम – 18003453611
बिहार- 18003456194
छ्त्तीसगढ़- 18002333663
गोवा- 18002330022
हरियाणा – 18001802087
हिमाचल प्रदेश – 18001808026
झारखंड – 18003456598, 1800-212-5512
नागालैंड- 18003453704, 18003453705
ओडिशा – 18003456724 / 6760
सिक्किम – 18003453236
तमिलनाडु – 18004255901
तेलंगाना – 180042500333
त्रिपुरा- 18003453665

इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं बन पाएगा राशन कार्ड

आईडी प्रूफ के तौर पर आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं। इसके अलावा पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, पते के प्रमाण के तौर पर बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, रेंटल एग्रीमेंट जैसे दस्तावेज भी लगते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 12 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी नवरात्रि में किसानों को खुश खबरी मिली , सरकार ने किया ऐलान! खाते में आएंगे 2000 रुपए

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: देश के करोड़ों किसान लंबे समय से 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Instalment) का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही इन सभी किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है यानी आपके खाते में 2000 रुपये आने वाले हैं.

PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) का फायदा लेने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश के करोड़ों किसान लंबे समय से 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Instalment) का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही इन सभी किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है यानी किसान सम्मान निधि योजना आपके खाते में 2000 रुपये आने वाले हैं.

किसान सम्मान निधि योजना 2 दिन बाद आने वाला है पैसा


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार 30 सितंबर यानी 2 दिन बाद करोड़ों किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया जायेगा. इस बार की नवरात्रि किसानों के लिए काफी अच्छी जाने वाली है. सरकार 30 सितंबर को किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का पैसा ट्रांसफर कर देगी.

कोन सी क़िस्त कब आएगी है कौन सी किस्त ट्रांसफर


भारत सरकार 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में पहली किस्त का पैसा ट्रांसफर करती है. वहीं, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर की जाती है. इसके अलावा तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है. सरकार की ओर से अबतक किसानों के खाते में 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है.

चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस-

  • आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा
  • इसके बाद में आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner‘ का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • आपको ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • यहां पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
  • अब आपको अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
  • आप इन 2 नंबरों के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं.
  • इन दोनों में से किसी एक का नंबर एंटर करने के बाद आपको ‘Get Data‘ पर क्लिक करना है.
  • इस पर क्लिक करने के बाद में आपको सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स मिल जाएंगी

सालाना मिलते हैं 6000 रुपये


आपको बता दें पीएम किसान स्कीम में सरकार की तरफ से किसानों को सालाना 6000 रुपये की सहायता की जाती है. इस पैसे को सरकार 3 किस्तों में ट्रांसफर करती है. इस समय देश के करोड़ों किसान इस सम्मान निधि किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं.

लाभार्थियों की संख्या में आएगी कमी


पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त को लेकर हलचल तेज हो गई हैं. भूलेख सत्यापन के कार्यों में तेजी आई है. माना जा रहा है कि इस योजना के लाभार्थियों की संख्या में काफी कमी आएगी. फिलहाल भूलेख सत्यापन का काम काफी सतर्कता से किया जा रहा है. यही वजह है कि 12वीं किस्त जारी होने में देर हो रही है.

PM Modi Yojana 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट, जय किसान फसल ऋण माफी योजना

PM Modi Yojana 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट, जय किसान फसल ऋण माफी योजना ,

MP Kisan Karj Mafi List PDF at mpkrishi.mp.gov.in मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने किसानों के द्वारा लिए गए कर्ज की माफी के लिए जय किसान फसल ऋण माफी योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री जी ने अपने पद की शपथ लेते ही इस मध्य प्रदेश कर्ज माफ़ी की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए थे। जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2022 के तहत राज्य के किसानों को अपनी फसल के लिए लिए गए ऋण पर राज्य सरकार द्वारा छूट प्रदान की जाएगी। और जय किसान फसल ऋण माफी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे इस MP Karj Mafi List 2022 के तहत राज्य सरकार ने ₹200000 तक का किसानों का कर्ज माफ करने का आश्वासन दिया है। (The loan taken for the crop will be waived by the state government ) आज हम यहां आपको अपने इस लेख के माध्यम से मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। तो यदि आप भी मध्यप्रदेश राज्य 33 साल है और आपने भी अपनी फसलों के लिए कोई ऋण लिया था तो आपको एक बार मध्य प्रदेश कर्ज माफी योजना से जुड़ी यह जानकारी अवश्य देख लेनी चाहिए।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2022

सरकार के शासनादेश के अनुसार मध्य प्रदेश की राष्ट्रीयकृत और सरकारी बैंको के अंतर्गत अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में शासन द्वारा पात्रता के अनुसार पाए गए किसानो के 2 लाख रूपये की सीमा तक का दिनांक 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल कर्ज माफ़ किया जाता है | राज्य के जिन लोगो ने मध्य प्रदेश कर्ज माफी योजना के तहत अपनी फसल कर्ज माफ़ करवाने के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है | मध्य प्रदेश राज्य के जो भी लोग MP Karj Mafi List 2022 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे अपनी फसल कर्ज माफ करवाने के लिए मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं

MP Karj Mafi List 2022 जय किसान फसल ऋण माफी योजना

मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों की तहसीलों में कृषि मंत्री श्री सचिन यादव जी ने अभियान के रूप में किसान सम्मेलन का आयोजन करके किसानों को कर्जमाफी प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पहले चरण में ₹50000 तक का लोन माफ करने का लाभ प्रदान किया जाएगा। MP Karj Mafi List 2022 के पहले चरण में 11000 किसानों का लोन माफ किया जाएगा। इन 11000 किसानों का कूल 36080 लाख रुपए का कृषि लोन माफ किया गया है। अब पिछले 2 महीनों से लोन माफी का दूसरा चरण चल रहा है। इस दूसरे चरण में सभी बैंकों के ₹100000 तक के लोन को माफ किया जाएगा। दूसरे चरण में तहसील के 3749 किसानों का 26 करोड 32 लाख रुपए का फसल ऋण माफ किया जा रहा है।

Madhya Pradesh Government ने इस जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत भरे गए Registration Form के किसान की कर्ज माफ़ी के लिए जिलेवार लाभार्थी किसानो (Beneficiary farmer ) की सूची राज्य सरकार द्वारा एमपी कृषि पोर्टल पर जारी कर दी गयी है | राज्य के जिन किसानो ने कर्ज माफ़ी के लिए आवेदन किये है वह किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (Farmers Welfare and Agricultural Development Department ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट 2022 पीडीएफ प्रारूप (Online loan apology list pdf format ) में देख सकते है तथा पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते है |

किसान कर्ज माफी नई अपडेट

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने अभियान के रूप में विभिन्न जिलों की तहसीलों में किसान सम्मलेन आयोजित कर किसानों को कर्ज माफी प्रमाण पत्र दिए | कर्ज माफ़ी योजना में किसानों को पहले चरण में 50 हजार रूपये का लोन माफ़ किया गया है | प्रथम चरण में जय किसान ऋण माफ़ी के अंतर्गत 11 हजार किसानों को लोन माफ़ किया गया है | उन किसानों का 36 हजार 80 लाख रूपये का कृषि लोन माफ़ किया गया है | अब लोन माफ़ी का दूसरा चरण पिछले 2 माह से चल रहा है | ऋण माफ़ी के दुसरे चरण में प्रदेश के सभी बैंकों के 1 लाख रुपये तक का लोन माफ़ किया जा रहा है | तहसील के किसानों का दुसरे चरण में 3,749 किसानों के 26 करोड़ 32 लाख रूपये के फसल ऋण माफ़ किये जा रहे हैं |

जय किसान फसल ऋण माफी योजना

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के जाने के बार इस बार बीजेपी सरकार सत्ता में आयी है इस बार मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जी मुख्यमंत्री बने है | बीजेपी के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान जी ने कहा है कि कमलनाथ ने किसानो के साथ छल किया है कमलनाथ ने पिछले वर्ष 60 हज़ार मी टन गेहू कि खरीदी की थी लेकिन इस बार 1 .30 लाख मी टन गेहू की खरीदी हुई है देश के किसानो की गेहू खरीदी में आगे भी कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी किसानो के गेहू का एक एक दाना सरकार खरीदेगी |

जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2022 के लाभ

इस योजना के अंतर्गत सरकार डूबत कर्ज को माफ़ कर सकती है और नियमित कर्ज वाले किसानो को 25 हज़ार रूपये तक का प्रोत्साहन दिया जायेगा |
अगर किसी किसान ने एक से अधिक बैंक से ऋण लिया है तो सिर्फ इस योजना के अंतर्गत सहकारी बैंक से लिया गया ऋण को माफ़ किया जायेगा |
इस योजना के अंतर्गत सिर्फ किसानो द्वारा उनकी खेती हेतु कर्ज ही माफ़ किया जायेगा |

MP Karj Mafi Scheme 2022 के तहत किसानो का 2 लाख रूपये तक का ऋण माफ़ किया जायेगा |
इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानो(Small and marginal farmers) को दिया जायेगा |
इसके आलावा करीबन 35 लाख किसानो का जून 2009 के बकायादार किसानो को भी इस योजना का लाभ मिलेगा |
इस मध्य प्रदेश जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2022 के तहत उन किसानो का कर्ज नहीं माफ़ किया जायेगा जिन्होंने क्टर , कुआँ आदि जैसे उपकरणों के लिए लोन लिया था |

कर्ज माफ़ सिर्फ उन किसानो का लिया जाएगा जिनलोने लोन पंजीकरण नेशनल बैंक, कोरपोरेटिव बैंक, अथवा रीजनल रुरल बैंक के अंतर्गत हुआ हो |इस तरह कुल मिलाकर 41 लाख किसानों ने बैंक से लगभग 56 हजार करोड़ का लोन लिया हैं |

सर्वप्रथम आवेदक को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
इस होम पेज पर आपको “जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना अंतर्गत लाभान्वित किसानो की सूची” का विकल्प दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करे |