Pan Card Status कैसे देखें ? Track Pan Application Online 2023: PAN card Status Check online

Pan Card Status :– नमस्कार दोस्तों आज आपको इस लेख के माध्यम से हम आपको पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। जैसा की आप सभी लोग जानते ही हैं की पैन कार्ड आपके लिए कितना मत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है यह कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है जो की एक लेमिनेटेड कार्ड होता है PAN का पूरा नाम पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) जिसे हिंदी में स्थायी खाता संख्या भी कहा जाता है। सभी जरुरी दस्तावेजों में से पैनकार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसकी सहायता से सरकार द्वारा किसी व्यक्ति की आमदनी का पता लगाया जा सकता है। टैक्स भरते समय जो महत्वपूर्ण कागज मांगा जाता है वह है पैन कार्ड। टैक्स भरने और फाइनेंशियल निवेश करने के लिए पैन कार्ड नंबर (Pan Card Number) अनिवार्य होता है।


ऑनलाइन NSDL & UTI पैन कार्ड स्टेटस चेक या Pan Card Status कैसे देखें (Track NSDL Pan Application Online 2023):- जिन भी आवेदकों ने नए पैन कार्ड के ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किये हैं या पैन कार्ड में संशोधन करने के लिए अप्लाई किये हैं वो सभी ऑनलाइन अपने पैन कार्ड की स्टेटस या आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं आइये जानते है इसकी पूरी प्रकिरिया।

पैन कार्ड का स्टेटस कैसे देखें इसके बहुत सारे तरीके हैं, जैसे कि

पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें
अपने नाम और जन्मतिथि द्वारा पैन कार्ड स्टेटस जानें
NSDL पोर्टल पर जाकर रसीद नंबर द्वारा पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
एकनॉलेजमेंट नंबर से पैन कार्ड स्‍टेटस चेक करने की प्रक्रिया है
SMS द्वारा अपना पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
UTI आधिकारिक पोर्टल पर PAN CARD STATUS कैसे देखें
आधार कार्ड नंबर से PAN Card Status कैसे देखें
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि अपने पैन कार्ड का स्टेटस को आप सभी लोग कैसे देखें? अतः इस आर्टिकल में बताई गई सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Highlights : Pan Card Status Online Check Kaise Kare 2023

आर्टिकलCheck UTI/NSDL PAN Card Status Online
विभागभारत सरकार वित्त मंत्रालय
उद्देश्यNSDL पैन कार्ड स्टेटस देखे या UTI पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखे
आधिकारिक पोर्टलक्लिक करें
लाभार्थीदेश के निवासी


PAN CARD STATUS KAISE CHECK KARE ONLINE 2023
1.) NSDL पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखें
2.) पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें
SMS द्वारा अपना पैन कार्ड स्टेटस जानें
कॉल कर के अपने पैन कार्ड का स्टेटस कैसे पता करें
3.) UTI पैन कार्ड का स्टेटस चेक करे
4.) आधार कार्ड नंबर से PAN Card Status कैसे देखें
5.) अपने नाम और जन्मतिथि द्वारा पैन कार्ड स्टेटस जानें
अंत में- Check PAN Card Status by PAN Number, Name, DOB

पैन कार्ड रसीद नंबर देखे


जब आवेदक अपने पैन कार्ड के आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करता है, तो 15-अंक का एक कोड प्राप्त होता है जो कि आवेदक को दिया जाता है। ये पों कार्ड रसीद नंबर होता है। इसका उपयोग पैन कार्ड जनरेशन / अपडेट स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है। रसीद न० का उपयोग NSDL और UTIITSL दोनों वेबसाइट से नए / अपडेटेड पैन कार्ड जारी करने के एक महीने के भीतर e-PAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी किया जा सकता है।

2021 भारत में पैन कार्ड केंद्र ढूंढेअन्य पैन आवेदन फॉर्म
दिल्ली में पैन कार्ड केंद्रफॉर्म 60
पैन कार्ड केंद्र गुड़गांव मेंफॉर्म 61
पैन कार्ड केंद्र मुंबई मेंफॉर्म 49A
नोएडा में पैन कार्ड केंद्रफॉर्म 49AA
बैंगलोर में पैन कार्ड केंद्र
पैन कार्ड केंद्र उत्तर प्रदेश में
पैन कार्ड केंद्र कोलकाता में
पैन कार्ड केंद्र पुणे में
पैन कार्ड केंद्र हैदराबाद में
हरियाणा में पैन कार्ड केंद्र

PAN CARD STATUS KAISE CHECK KARE ONLINE 2023


पैन कार्ड के आवेदन की स्थिति (स्टेटस) या पैन कार्ड में हुए संशोधन के स्टेटस को चेक करने के सभी तरीकों को क्रमशः बताया गया है। अतः आवेदक अपने सुविधा अनुसार नीचे दिए गए किसी भी प्रक्रिया द्वारा स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

1.) NSDL पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखें


एनएसडीएल (NSDL) पोर्टल की सहायता से आवेदनकर्ता अपने पैन कार्ड स्टेटस को बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं NSDL पोर्टल की सहायता से आप नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके अपना PAN CARD STATUS चेक कर सकते है ।

  • सबसे पहले आपको अपने पैन कार्ड स्टेटस को online देखने के लिए NSDL की आधिकारिक वेबसाइट tin.tin.nsdl.com पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको नया पेज दिखाई देगा जिसपर आपको Track your PAN/TAN Application Status का फॉर्म दिखाई देगा।
  • अब आपको यहाँ पर एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करना है।
  • APPLICATION TYPE पर आपको दो विकल्प (ऑप्शन) दिखाई देंगे। PAN तथा TAN का विकल्प दिखाई देगा इसमें से आपको PAN का चयन(सेलेक्ट) करना है।
  • अब इसके बाद आवेदक अपने न्यू पैन कार्ड के आवेदन का स्टेटस या फिर पैन कार्ड के अपडेट का स्टेटस चेक करने के लिए ACKNOWLEDGEMENT NUMBER वाले बॉक्स में (12 अंकों) को भर देना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड को खाली बॉक्स में भर देना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करने के बाद आवेदक को PAN CARD का स्टेटस ऑनलाइन दिखाई देगा।

2.मोबाइल नंबर से पैन कार्ड स्टेटस देखने की प्रक्रिया

आप मोबाइल फ़ोन की सहायता से अपने PAN कार्ड स्टेटस को बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर की सहायता लेनी होगी आप सन्देश (SMS) तथा कॉल करके अपने PAN CARD STATUS को बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं।

सन्देश (SMS) द्वारा अपना पैन कार्ड स्टेटस को कैसे जानें आईये जानते हैं –

  • इसके लिए सबसे आपको अपने मोबाइल के SMS के बॉक्स में NSDLPAN लिखना है और इसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर को लिख देना है।
  • अब आपको इसको 57575 नंबर पर SMS कर देना है।
  • जैसे ही आप SMS करेंगे उसके बाद आपको कुछ ही सेकेंड में एक SMS आएगा इसमें आपके पैन कार्ड का स्टेटस आपको दिखाई देगा।

फ़ोन कॉल के माध्यम से पैन कार्ड का स्टेटस चेक ऐसे करें

इसके लिए आपको TIN के कॉल सेण्टर नंबर 020-27218080 पर कॉल करना होगा। इसके माध्यम से आपको 15 अंकों (नंबर) का एकनॉलेजमेंट नंबर देना होगा। इसके तुरंत बाद ही आपको आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा।

3. UTI पोर्टल से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे देखें ?

यदि आपने भी PAN कार्ड के लिए UTI पोर्टल पर जाकर आवेदन किया है तो आप अपने PAN कार्ड का स्टेटस को UTI पोर्टल की सहायता से बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आप कूपन नंबर की सहायता से PAN Card Application Status को बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं। UTI पोर्टल से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे देखें इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • बसे पहले आपको अपने पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए UTI के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब आपके आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • यहाँ पर आपको ENTER DETAILS TO TRACK YOUR PAN CARD APPLICATION STATUS का फॉर्म दिखाई देगा जो की इस प्रकार से होगा
  • अब आपको इस फॉर्म पर Application Coupon number वाले बॉक्स में अपना कूपन संख्या डालनी होगी।
  • इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर को भरना है। तथा बाकि बॉक्स में DOB आदि को भर दें।
  • इसके बादआपको दिए गए कैप्चा कोड को उसके समने वाले बॉक्स में सही से बाहर देना है।
  • कैप्चा कोड को भरने के बाद अंत में आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने पैन कार्ड आवेदन फॉर्म का स्टेटस दिखाई देगा।
  • इस प्रकार से आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया से अपना PAN स्टेटस देख सकेंगे।

 4 .आधार कार्ड से PAN Card Status देखने की प्रक्रिया

यदि आप अपने पैन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप इसके लिए आप अपने आधार कार्ड संख्या की सहायता भी ले सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को स्टेप-बाई-स्टेप फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको इसके लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपको वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।
  • इस होम पेज पर आपको Instant e-panके विकल्प का चयन करना होगा जैसा की आपको नीचे फोटो में बताया गया है
  • अब आपको Check Status/ Download PAN के विकल्प पर क्लिक करना है और continue वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा।जैसा की नीचे चित्र में दर्शाया गया है –
  • क्लिक करते ही अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा इसपर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर भर देना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भरना है और अपने वन टाइम पॉसवर्ड (ओटीपी) को वेरीफाई करना होगा।
  • OTP वेरिफाई हो जाने के बाद अब आप ऑनलाइन अपने पैन कार्ड के आवेदन की स्थिति को अपने स्क्रीन पर देख सकेंगे।

अंत में- Check PAN Card Status by PAN Number, Name, DOB


ऊपर के आर्टिकल में पैन कार्ड के स्टेटस को चेक करने के लिए अलग-अलग तरीकों को बताया गया है। जैसे कि नाम और जन्मतिथि से पैन कार्ड स्टेटस, आधार कार्ड नंबर से स्टेटस चेक तथा कूपन नंबर की सहायता से स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को बताया गया है। अगर किसी आवेदक को इस टॉपिक से सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद ।