Lakhimpur Kheri Ration Card List 2022 लखीमपुर खेरी राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े
Lakhimpur Kheri Ration Card List 2022 लखीमपुर खेरी राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े लखीमपुर खेरी राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े हमारे देश भारत मे शायद ही कोइ ऐसा नागरिक होगा जिसे राशनकार्ड कि जानकरी न हो य इसके मुनाफे के बार मे ना जानता हो | भारत के शहरी इलाको के साथ ग्रामीण इलाको में भी इसका प्रचलन है और साथ ही जब भी हमारे घर में कोई नया सदस्य जुड़ता है तो हमें उसका नाम भी राशन कार्ड में जोड़ना अनिवार्य होता है क्यूंकि राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जाता है और इसके साथ ही साथ राशन कार्ड से ये भी पता चलता है की परिवार के सदस्यों का एक दुसरे से क्या सम्बन्ध है |तो आप लोगो को बता दें कि यह आर्टिकल आज हमने उन्हीं Ration card धारकों के लिए लिखा है जो लखीमपुर खेरी Ration card list में ग्रामीण तथा शहरी लिस्ट में जुड़े हुए हैं तो आइये जानते है पूरी प्रकिरिया
अगर आप लखनऊ के रहने वाले हैं और Lakhimpur Kheri ration card list में अपना नाम देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी नियमों को आप फॉलो करें ।ऐसी ही कई बातो को ध्यान में रखते हुए हम आज इस पेज पर आपको बताने जा रहे हैं की आप राशन कार्ड लखीमपुर खेरी में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ सकते हैं | Ration Card me Naye Sadasya Naam Jodne के लिए आपको किन दस्तावेजो की जरुरत होगी और किन स्तिथियों में आप नए सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं वो आज के इस लेख में आपको बताएंगे
नया सदस्य परिवार में केवल ३ ही स्तिथियों में आता है जो की इस प्रकार है:
शिशु के जन्म पर (Child Birth)
शादी होने पर आई दुल्हन (In Case of Marriage)
गोद लिया बच्चा (Adopt Child)
अब सवाल ये उठता है की आप इनका नाम कैसे जोड़ सकते हैं तो इसका जवाब है की आप २ प्रकार से Naye Sadasya Ka Naam Ration Card Me Jod Sakte Hain.
ऑनलाइन माध्यम से लखीमपुर खेरी राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम इस तरह जोडे
हमने online माध्यम से नए सदस्य का नाम जोड़ने की कई विडियो देखि और खुद कोशिश करी पर नाकाम रहे online माध्याम से केवल govt. द्वारा रजिस्टर्ड लोग ही ration card me naye sadasya ka naam jod sakte hain |
कन्नौज राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े
तो आप मान के चलिए की online माध्यम से आप नए सदस्य का नाम नहीं जोड़ सकते हैं |
ऑफलाइन माध्यम से लखीमपुर खेरी राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोडे
चाहे आप ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से हो इस माध्यम द्वारा आप अपने नए सदस्य का नाम आसानी से जोड़ सकते हैं और इसकी पूरी प्रक्रिया निचे विस्तार पूर्वक बताई गयी है तो निचे दिए गए चरणों को ध्यान से पढ़े और उसके अनुसार ही अपना कार्य करे |
चरण १: अपने किसी भी नजदीकी खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग या राशन कार्ड कार्यालय पर जाए
चरण २: और आप अपने राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए एक फॉर्म ले जो बिलकुल फ्री में मिलेगा अब इस फॉर्म को शांति पूर्वक भरे
चरण ३: फॉर्म भरने के बाद आप अपने दस्तावेज संलगन करे और हाँ अपने ओरिजिनल documents अपने साथ जरुर ले जाए
चरण ४: राशन कार्ड अधिकारी आपका फॉर्म जमा कर लेगा और आपको एक पर्ची देगा आप इसे संभाल कर के रखे |
चरण ५: अब जब भी नया राशन कार्ड आपके पास आएगा उसमे आपको नए सदस्य का नाम जुड़ा हुआ मिलेगा | जब तक आपको नया राशन कार्ड नहीं मिल जाता तब तक आप इस पर्ची द्वारा राशन प्राप्त कर सकते हैं |
चरण ६: कृपया इस पर्ची को फेंके नहीं क्यूंकि बिना इसके आपको नया राशन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा |
चरण 1: निकटतम सीएससी केंद्र पर जाएं
चरण 2: मोजूद CSC स्टाफ से बात करे और उन्हें बताये की आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुडवाने आये है
चरण 3: CSC कर्मचारी आपका फॉर्म FSC.UP.NIC.IN पर online भर देगा
चरण 4: कृपया नीचे बताये गए documents ओरिजिनल में ले जाना न भूले क्योंकि बिना documents के आपका राशन कार्ड अप्लाई नहीं होगा |
लखनऊ राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे
चरण 5: CSC कर्मचारी जब फॉर्म भरे तो परिवार के सभी सदस्यों के नाम तथा उम्र अवस्य चेक कर ले और यदि कोई त्रुटी (error) हो तो तुरंत बताये और साथ ही साथ नए सदस्य का नाम भी चढ़वाय |
चरण 6: कर्मचारी आपके documents scan करके फॉर्म submit कर देगा तथा आपको एक online पर्ची देगा जिसके द्वारा आप राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं की यह बना है या नहीं |
जन्मे शिशु का नाम जोड़ने के लिए
⇒ आवेदक बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की प्रतियां
⇒ मूल राशन कार्ड
⇒ अभिभावक आईडी प्रमाण
शादी के मामले में / पत्नी का नाम जोड़ने के लिए Documents
⇒ शादी का प्रमाण पत्र / शादी का कार्ड
⇒ दुल्हन का नामकरण प्रमाण पत्र (माता-पिता राशन कार्ड से)
⇒ पति का मूल राशन कार्ड
⇒ पति का आईडी प्रमाण
गोद लेने के मामले में
⇒ संबंधित प्राधिकरण द्वारा सत्यापित और हस्ताक्षरित गोद लेने के दस्तावेज।
⇒ मूल राशन कार्ड
⇒ आईडी प्रमाण
उम्मीद करता हूँ की आज का ये लेख आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा और ये जानकारी से आपका कुछ लाभ होगा अगर आपके मन में Lakhimpur Kheri Ration Card Me Naye Sadsya Kaa Naam Jodne को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरुर बताये या आपको कोई और जानकारी चाहिए तो निचे दिए गए box के द्वारा आप हमसे पूछ सकते हैं |
मेरे राशन कार्ड में कितने यूनिट है कैसे पता करे?
अपने राशन कार्ड में यूनिट पता करने के लिए आपको अपने राशन कार्ड को डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आप जान सकते हैं कि आपके राशन कार्ड में कितने यूनिट हैं।
राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत कहा दर्ज कराये?
राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत आप 18001800150 हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।