Hardoi Ration Card list 2022: New List Village Wise हरदोई की राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

Hardoi Jila Ki Ration Card ki list उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का राशन कार्ड अब आप आसानी से ऑनलाइन ही देख सकते है। यंहा हम आपके लिए खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइड से जिला हरदोई राशन कार्ड लिस्ट चेक करने का तरीका बताया है यदि आप भी राशन कार्ड ऑनलाइन सुची से अपना नाम निकालना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में बने रहिये –दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको hardoi ration card list कैसे देखें इसकी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप हरदोई जिले के निवासी हैं, और आप अपना नाम राशन कार्ड सूची में देखना चाहते हैं, यहां बताए गए तरीके से आप आसानी से देख सकते हैं

Hardoi Ration Card के लाभ

  • राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है।
  • राशन कार्ड का इस्तेमाल Driving Licence बनवाने में भी किया जाता है।
  • राशन कार्ड पर रियायती दरों पर खाद्य सामग्री दी जाती है।
  • LPG गैस कनेक्शन लेने में भी इस्तेमाल किया जाता है।
  • नया Sim Card  खरीदने में भी किया जाता है।
  • Bank Account  खोलने में किया जाता है।

Hardoi Ration Card List

खाद्य विभाग की तरफ से देश के सभी नागरिको को रियायती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है जैसे कि गेहूं, चावल, दाल, चना, शकर, मिट्टी का तेल इत्यादि। इसके लिए सरकार Ration Card List तैयार करती है जिसमें सभी पात्र नागरिकों को शामिल किया जाता है। यह राशन कार्ड लिस्ट 3 प्रकार की होती है, APL, BPL,AAY

ऐसे देखे जिला हरदोई राशन कार्ड लिस्ट 2022


सबसे पहले fcs.up.gov.in वेबसाइड खोलें
होम पेज के राशन कार्ड की पात्रता सूची लिंक पर क्लिक करें
अगले पेज में क्रमश: अपना जिला, टाउन ब्लॉक, ग्राम पंचायत और राशन कार्ड का प्रकार चुनें
इतना करते ही आपके सामने कार्ड सूचीं खुल जायेगी
इसमें से अपना राशन कार्ड खोज कर राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें
तो इस प्रकार आपका राशन कार्ड खुल जाएगा, इसे आप डाउनलोड कर सकते है।

Ration Card List Hardoi देश में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबो और कुछ जरुरत मंदों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने फ्री राशन हर महीने वितरित कराएगी। मोदी सरकार द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ अन्त्योदय कार्ड धारको को राशन वितरित किया जिसमे चावल गेंहू के साथ-साथ नमक, तेल, चना भी दिया जाएगा । फ्री राशन वितरण 30 नवम्बर 2021 को बंद होने वाला था। परन्तु चुनावी माहोल और कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोंन को ध्यान में रखते हुए डेट आगे बढ़ा दी गयी।

New Ration Card List 2022 Update

10 मार्च 2022 को up में फिर से योगी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपथ ग्रहण समारोह के पश्चात योगी सरकार तोहपा के रूप में फ्री राशन जून 2022 तक देगी और केंद्र सरकार पुरे देश में फ्री राशन दिसम्बर 2022 तक देगी

जिला हरदोई राशन कार्ड लिस्ट हेल्पलाइन नंबर आइये जानते है पूरी जानकारी

यदि आपको अपने राशन कार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या आती है। तो आप खाद्य एवं रसद विभाग हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपनी समस्याओ का हल कर सकते है।जो हेल्पलाइन नंबर नीचे दिया गया है –

1800 1800 150
1800 1800 1967

हरदोई राशन कार्ड सूची

यदि आप लोगो ने भी नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है या नए सदस्य को जोड़ा है तो राशन कार्ड रद्द करवाके नए राशन कार्ड को अपलोड किया है तो आप इस उपर्युक्त आर्टिकल के माध्यम से हरदोई राशन कार्ड की नयी लिस्ट देख सकते है। या इस लिंक के माध्यम से लिस्ट देख सकते है– fcs.up.gov.in