Category Delhi New Ration Card suchi 2023

Delhi Ration Card Download 2023 : दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करें याआवेदन की स्थिति जाँच करें view Check Name Online @fcs.delhi.nic.in

Delhi Ration Card List 2023: दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट view Check Name Online @fcs.delhi.nic.in

Download Delhi e-Ration Card from Food Security Site
दिल्ली राशन कार्ड

Delhi Ration Card Online Download: दोस्तों यदि आप दिल्ली में रहते हैं और आपके पास नया या पूरान राशन कार्ड है लिकिन खो गया हैं या अभी तक बन कर नहीं आया हैं तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं की दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Delhi Ration Card Online Download करने के लिए आपको मेरे इस लेख को पूरा पढ़ना होगा .

Delhi Ration Card PDF Download :- जैसा कि आप सभी लोगो को मालूम है कि राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसके माध्यम से आप काफी कम रुपए में खाद्य सामग्री की प्राप्ति कर सकते हैं इसके अलावा कई लोगों को तो राशन कार्ड के माध्यम से फ्री में सरकार अनाज प्रदान करती है I ऐसे में राशन कार्ड का होना आज की तारीख में बहुत ही आवश्यक है I इसके द्वारा आप सभी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं और साथ में आपको अगर कोई भी नया डॉक्यूमेंट बनाना है तो उसके लिए भी राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है I

Delhi Ration Card Download Online PDF

Delhi Ration Card Download Online : दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करने से सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण बाते

आर्टिकल का नामDelhi Ration Card Download Online
उदेश्यई राशन कार्ड डाउनलोड करना
लाभार्थीदिल्ली राज्य में रहने वाली सभी जनता
लाभअपने राशन कार्ड को पुनः प्राप्त करना
आधिकारिक वेबसाइट
click here
https://nfs.delhigovt.nic.in
आर्टिकल साईटrationcardlists.in

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. नाम (हेड ऑफ़ फैमिली का)
  2. मोबाइल नंबर
  3. जन्म का साल हेड मेंबर का
  4. राशन कार्ड नंबर

Haryana Ration Card New List 2023 कैसे चेक करें ?

पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

दिल्ली के कौन कौन से जिले में आप राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

दिल्ली सेन्ट्रलदिल्ली पूर्वी
नई दिल्लीदिल्ली उतरी
शहदरादिल्ली उत्तर पूर्वी जिला
उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिलादक्षिण दिल्ली जिला
दक्षिर पश्चिम जिलादक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला
पच्क्षिम दिल्ली जिला

Delhi New Ration Card List 2023 दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन आवेदन स्टेटस

दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की सुविधा सभी लोगों को की है जिससे लोग ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

इसके लिए आप दिल्ली सरकार की https://edistrict.delhigovt.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर यह आवेदन कर सकते हैं।

जब यह वेबसाइट ओपन हो जायगा उसके बाद CITIZEN’S CORNER में New User पर क्लिक कर खुद को रेजिस्टर्ड करना होगा या यू कहे आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा

इसके बाद https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Account/Login.html इस वेबसाइट पर जा कर लॉगिन करना होगा

इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसे जरुरी जानकारी भर कर आपको समिट करना होगा

दिल्ली इ-राशन कार्ड स्थिति जाँचे

दिल्ली में राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आवेदन कि स्थिति को जांच सकते है

इसके लिए आप इस https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewApplicationStatus.aspx वेबसाइट पर जाकर आधार या एप्लीकेशन नंबर दे कर अपने आवेदन कि स्थिति को जांच सकते है

दिल्ली ई-राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

ई-राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ECardDownloaded.aspx इस वेबसाइट पर जाना होगा

इसके बाद आपके एरिया का नाम आ जायगा जिसके सामने कुछ नंबर लिखा होगा इस पर क्लिक करते ही उस एरिया का राशन कार्ड लिस्ट आ जायगा

जिसमे आप अपने नाम के साथ राशन कार्ड नंबर देख सकते है

इस राशन कार्ड नंबर को आप https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewRcDetails.aspx इस वेबसाइट पर राशन कार्ड नंबर दे कर देख सकते है या डाउनलोड भी कर सकते है

FAQ’s Ration Card Download Delhi

दिल्ली राशन कार्ड का लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे ?

इसके लिए दिल्ली खाद्य एंड सप्लाई की वेबसईट पर आपको जाना हैं और राईट सईड में Citizen’s Corner में ई राशन कार्ड डाउनलोड का आप्शन आएगा उसपे क्लिक करेंगे और वहा से लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं.

राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे?

अगर आप नया राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किए है या कोई भी एडिट किए है और उसका स्टेट्स जानना हो तो आप बहुत ही आसानी से आप इसे कर सकते हैं citizen’s Corner में से चेक स्टेटस पर क्लिक करेंगे और अपना एप्लीकेशन नंबर डालेंगे और स्टेट्स को चेक करेंगे.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे आपको बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे Delhi Ration Card Download Online को लेकर वे सभी आपके आसानी से क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Delhi Ration Card Download, E District Delhi Ration Card Download, Ration Card Form Download PDF Delhi, E Coupon Ration Card Download Delhi, Old Ration Card Download Delhi, Ration Card Form Delhi Download pdf,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Ration Card Download Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बारी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर है आपका दिन शुभ हो

Delhi New Ration Card List 2023 दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन आवेदन स्टेटस nfs.delhi.gov.in

Delhi Ration Card List 2023 | Types of Ration Card in Delhi | Delhi New NFSA Beneficiaries List 2023 | View Ration Card Details Online | Check Delhi Ration Card Status | Delhi Ration Card List PDF Download | Find Name in RC List Delhi | Download / Print e-Ration Card | Delhi New Ration Card List 2023 | Delhi Ration Card Suchi 2023 | Delhi APL, BPL , Ration Card | Delhi Ration Card district wise Status 2023 | How To Apply Delhi Ration Card | Delhi Ration Card Registration |

Delhi New Ration Card List 2023 दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन आवेदन स्टेटस

Delhi ration card list 2023 “ दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट : यहाँ हम जानेंगे कि ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में आप अपना नाम कैसे देख सकते है ? राशन कार्ड योजना से गरीब परिवारों को काफी सहायता मिलती है। राशन दूकान से कम कीमत में खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड सूची में नाम होना बहुत ही जरुरी है। क्योंकि बिना राशन कार्ड आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता। वर्तमान में राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध हो चुका है। लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी पूरी तरह से जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हमने यहाँ बताया है कि आप अपने ही घर बैठे ऑनलाइन अपना राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें ? दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दिल्ली राशन कार्ड से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कि दिल्ली राशन कार्ड LIST क्या है?, इसका उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, लाभ, इसके लिए महत्वपूर्ण document, ONLINE /ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि। दिल्ली राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म तो दोस्तों यदि आप दिल्ली राशन कार्ड से संबंधित हे तो आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से विनम्र निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें और दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट का आप सभी आसानी से लाभ उठाये

राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई सबसे पहले e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना है। इसके बाद आप अपना जिला, सर्किल एवं राशन कार्ड का प्रकार चुनना है। इसके बाद राशन कार्ड की लिस्ट खुलेगा। इसमें आप अपना नाम देख सकते है।

दिल्ली राज्य में राशन कार्ड निम्न प्रकार के जारी किये जाते है जैसे-APL Ration Card, BPL Ration Card, Pink Ration Card, Orange Ration Card आदि.

दिल्ली में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है – Type Of Delhi Ration Card

दोस्तों दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राज्य में लोगो कि आय और आर्थिक स्थिति के आधार पर तीन प्रकार के दिल्ली राशन कार्ड दिए जाते है जिनकी विस्तार से जानकारी आपको निचे दी गई है:-

Delhi APL Ration Card 2023 :– दिल्ली सरकार उन परिवारों के लिए एपीएल राशन कार्ड जारी करती है जो गरीबी रेखा से उपर अपना जीवन यापन कर कर रहे है और उनकी वार्षिक आय 1,00,000 लाख रूपये से कम है.
Delhi BPL New Ration Card:- राज्य के ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन कर रहे है और उनकी वार्षिक आय 10,000 हजार रूपये से कम है. ऐसे परिवारों को दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग बीपीएल राशन कार्ड प्रदान करता है.
AYY Ration Card Delhi:– जिन परिवारों कि आर्थिक बहुत ज्यादा खराब है और उनके पास किसी भी तरह का आय स्रोत नही है. उन परिवारों के लिए एए वाय राशन कार्ड दिल्ली जारी किया जाता है.


चेक किया जा सकता है?
जी हां आपको इसके लिए सबसे पहले e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhi.gov.in को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा यहां जाकर आपको अपना जिला सर्किल राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करना होगा इसके पश्चात दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी इसमें आप अपना नाम को चेक कर सकते है।

E-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। अब आप को वेब पोर्टल पर राशन कार्ड का वितरण, राशन दूकान की जानकारी, राशन वितरण प्रणाली आदि की जानकारी मिल जायेगा। राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए निर्धारित प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है। यहाँ हमने इसकी पूरी जानकारी बहुत ही आसान तरीके से बताया है, जिससे आपको लिस्ट में अपना नाम चेक करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी। तो चलिए शुरू करते पूरी प्रकिरिया है।

योजना का नामराशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन आवेदन 2023
योजना टाइपदिल्ली सरकार
दिल्ली राशन कार्ड कि वेबसाइटhttps://nfs.delhigovt.nic.in/Home.aspx
उदेश्यगरीब और आर्थिक रूप से कमजरो परिवारों को राशन प्रदान करना
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
लाभकम मूल्य में राशन सामग्री मिलेगी
दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर1800 – 11 – 0841
समन्धित विभागदिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग
दिल्ली राशन कार्ड नाम जोड़ने के लिए फॉर्मDelhi Ration Card Add Member Form
दिल्ली राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्मDelhi Ration Card Application Form

दिल्ली के जिलों का नाम जिनका राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है 2023 –

दिल्ली के किन किन जिलों का राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है, उसकी पूरी सूची यहाँ बताएंगे। इन सभी जिलों के निवासी इस ऑनलाइन सुविधा का आसानी लाभ ले सकते है।

1New Delhi – नई दिल्ली
2North Delhi – नार्थ दिल्ली
3North West Delhi – नार्थ वेस्ट दिल्ली
4West Delhi – वेस्ट दिल्ली
5South West Delhi – साउथ वेस्ट दिल्ली
6South Delhi – साउथ दिल्ली
7South East Delhi – साउथ ईस्ट दिल्ली
8Central Delhi – सेन्ट्रल दिल्ली
9North East Delhi – नार्थ ईस्ट दिल्ली
10Shahdara – शाहदरा
11East Delhi – ईस्ट दिल्ली

Delhi Ration Card List 2023 दिल्ली राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक कैसे करें ?


राशन कार्ड दिल्ली में कैसे बनवाएं e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन इसके लिए आपको निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहाँ हमने आसान तरीके से लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया को बताया गया है। आप इसे ध्यान से पढ़कर फॉलो करें।

स्टेप -1 nfs.delhi.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें

सबसे पहले हमें e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना है। यहाँ हमने इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करेंगे

स्टेप -2 FPS Wise Linkage of Ration Cards ऑप्शन को चुनें

वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें Citizen’s Corner में जाना है। राशन कार्ड सूची देखने के लिए नीचे FPS Wise Linkage of Ration Cards ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

select-fps-wise

स्टेप -3 DELHI ऑप्शन को सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपको state का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको DELHI को सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

select-delhi

स्टेप -4 District का नाम सेलेक्ट करें

इसके बाद दिल्ली की सभी District (जिलों) की लिस्ट दिखाई देगा। आप जिस भी डिस्ट्रिक्ट से है, उसका नाम सेलेक्ट करें। जैसे – CENTRAL

select-district-name

स्टेप -5 Circle का नाम सेलेक्ट करें

District (जिला) सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी Circle की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें अपना Circle का नाम सेलेक्ट करें।

select-circle-name

स्टेप -6 Ration Card Type सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में राशन कार्ड के सभी प्रकार की लिस्ट दिखाई देगा। जैसे – AAY, PR-S और PR इसमें से आपको जिसकी लिस्ट देखना है उसे सेलेक्ट कारण।

स्टेप -7 दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक करें

जैसे ही आप राशन कार्ड टाइप सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड हितग्राहियों की लिस्ट खुल जायेगा। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हो। इसी तरह आप PR-S और PR लिस्ट को भी देख सकते हो।

चेक-दिल्ली-राशन-कार्ड-लिस्ट

दिल्ली राज्य सरकार राज्य के गरीब आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगो को बहुत ही कम दरों पर अनाज प्रदान करती है.
जिसके बाद आपको आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में स‍बमिट हो जाएगा। एक बार आवेदन पत्र सबमिट होने के बाद आप कुछ दिन प्रतीक्षा करें और फिर Delhi Ration card List 2023 में अपना Status चेक करें। यदि आपका नाम लिस्‍ट में दिखाई दे जाता है, तो आप अपना राशन कार्ड खाद्ध विभाग में जाकर ले सकते हैं अथवा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Delhi Ration Card Toll Free Helpline Number?

दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग हेल्पलाइन दिल्ली के नागरिक राशन कार्ड से जुडी किसी भी प्रकार कि जानकारी के लिए दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (1800 – 11 – 0841) पर कॉल करके जानकारी को प्राप्त कर सकते है.