Atal Pension Yojana New Rule: अटल पेंशन योजना के नए नियमों का क्या होगा हम आपको बताते हैं इस स्कीम किसको मिलेगी और किसको होगा फायदा?
Atal Pension Yojana New Rule: अटल पेंशन योजना के नए नियमों का क्या होगा हम आपको बताते हैं इस स्कीम किसको मिलेगी और किसको होगा फायदा?
rule 2022 Atal Pension Yojana account opening : पूर्व प्रधानमंत्री स्वांगीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शुरू की गई थी इस योजना में सदस्यों को हर महीने एक हजार से 5000 रुपये तक पेंशन की गारंटी हर किसी को मिलती है
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शुरू की गई पेंशन योजना में सरकार ने बहुत अहम बदलाव किये है.
प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेयी पेंशन योजना में भारत की केंद्र सरकार ने जल्दी में कुछ बदलाव किए हैं, उनकी वजह से कई लोगों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिल पाएगा.हलाकि इस योजना के तहत पंजीकृत खाताधारकों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने एक हजार से 5000 रुपये तक पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है. लेकिन केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर शुरू की गई इस पेंशन योजना में कुछ अहम बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से व्यक्ति जो अपना इनकम टैक्स भरने वाले लोग इसके दायरे से बाहर हो जाएंगे. आपको बताते हैं नियमों में हुए इस बदलाव से जुड़ी 5 जरूरी बातें :

1 जो व्यक्ति आयकर भरने वालों को नहीं मिलेगा अटल पेंशन योजना का लाभ
ऐसे व्यक्ति जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं या टैक्स भरते हैं वे 1 अक्टूबर 2022 के बाद अटल पेंशन योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के पात्र नहीं होंगे. ये जानकारी सरकार में वित्त मंत्रालय के फाइनेंशिएल सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ 10 अगस्त 2022 को जारी नोटिफिकेशन में दी गई है.
- यदि आयकर दाता ने 1 अक्टूबर के बाद APY खाता खुलवाया तो क्या होगा?
नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर ऐसे किसी शख्स ने 1 अक्टूबर के बाद अटल पेंशन योजना के तहत अपना एकाउंट खुलवाया और बाद में पता चला कि वो इनकम टैक्स भी भरता है या पहले भरता रहा है, तो उसके अटल पेंशन अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा. बंद किए जाने के दिन खाते में जमा रकम सब्सक्राइबर व्यक्ति को वापस कर दी जाएगी.
3 ऐसे आयकरदाताओं को क्या करना चाहिए ?
अगर कोई आयकरदाता व्यक्ति अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे अपना 1 अक्टूबर 2022 से पहले यानी 30 सितंबर 2022 तक इस स्कीम के लिए सब्सक्राइब करना पड़ेगा . आखिरी तारीख बीत जाने के बाद मिले आयकरदाताओं के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
4 जानते हैं आयकर देने वालों को APY अकाउंट खुलवाने चाहिए?
अटल पेंशन योजना मुख्य रूप से उन लोगों के लिए लाई गई है, जिनकी आमदनी कम है और जिन्हें अभी किसी तरह की पेंशन सुविधा नही मिलती. ऐसे लोगों को इस योजना से जोड़कर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1000 से 5000 रुपये तक पेंशन देने का प्रावधान किया गया है. ज्यादा आमदनी वाले या इनकम टैक्स भरने वाले लोग पेंशन का लाभ पाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) जैसी स्कीम से जुड़ सकते हैं. इस स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद उन्हें हर महीने पेंशन के रूप में बड़ी रकम मिल सकती है. इसके अलावा वे चाहें तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) का लाभ भी ले सकते हैं. पीपीएफ में रिटायरमेंट पर एकमुश्त बड़ी रकम के साथ टैक्स फ्री रिटर्न का लाभ भी मिलता है.
5 कौन ले सकता है अटल पेंशन योजना का लाभ
सरकार ने मौजूदा नियमों के तहत 18 साल से 40 साल की उम्र के सभी भारतीय नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं. आप भी अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस बचत बैंक में खाता खुलवाकर इस योजना से जुड़ सकते हैं और स्कीम का पूरा लाभ ले सकते हैं . लेकिन जैसा कि हमने पहले ही बताया, आयकर भरने वाले लोग 1 अक्टूबर 2022 से इस योजना से नहीं जुड़ पाएंगे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2022 तक कुल 4 करोड़ एक लाख लोग अटल पेंशन योजना से जुड़ चुके थे.
Leave a Reply