2022 |One Nation One Fertilizer Scheme ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ नामक महत्वपूर्ण योजना

पीएम मोदी ने की 600 किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत

आज के समय में किसानों को एक अच्छी फसल उगाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उर्वरक (खाद) है। लेकिन मार्केट में बढ़ती कलाबाजारी के चलते सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। केंद्र ने भारत ब्रांड के तहत एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना 2022 (One Nation One Fertilizer) लागू कि है। देश में किसानों की उन्नति और सुधार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के तहत विभिन्न योजनाओ को लागू किया जाता है। केंद्र सरकार “वन नेशन वन फर्टिलाइजर” नामक एक कार्यक्रम शुरू करने जा रही है, जो की किसानों द्वारा उपयोग किए जाने वाली उर्वरकों (Fertilizers) के विकास में सबसे महत्वपूर्ण कदमों में से एक होगा। महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर 2022 को सरकार के कार्यालय से “एक राष्ट्र एक उर्वरक” की घोषणा की जानी थी। इसे “प्रधान मंत्री भारतीय जन-यूरिया परियोजना” (Pradhan Mantri Bhartiya Jan-Urea Project) के साथ-साथ “मॉडल उर्वरक खुदरा दुकान” (Model Fertilizer Retail Shop) के तहत लॉन्च किया जाएगा।

एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना [One Nation One Fertilizer]

योजना का नामप्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना – एक राष्ट्र एक उर्वरक (Pradhan Mantri Bharatiya Jan Urvarak Pariyojana – One Nation One Fertiliser)
कब शुरू हुई17 October 2022
किसके द्वारा शुरू की गईकेन्द्रीय सरकार
किसने शुरू कीरसायन और उर्वरक मंत्रालय (Ministry of Chemicals and Fertilizers)
आधिकारिक वेबसाइटनहीं पता
लाभार्थीभारतीय किसान
लाभएक सामान्य ब्रांड “भारत” के तहत सभी उर्वरक उत्पाद बेचा जाएगा
हेल्पलाइन नंबरअभी जारी नहीं किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किसानों के लिए ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ नामक महत्वपूर्ण योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण खाद मुहैया कराएगी। प्रधानमंत्री ने यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा मेला ग्राउंड में दो दिवसीय ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलने वाली है और बेहतर खाद भी उपलब्ध होने वाली है। देश में अब एक ही नाम और एक ही ब्रांड से और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की बिक्री होगी और ये ब्रांड है भारत।’

इस अवसर पर मोदी ने ‘एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों (पीएम-केएसके) का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ऐसे केंद्र होंगे जहां सिर्फ खाद ही नहीं, बल्कि बीज और उपकरण भी मिलेंगे, मिट्टी की जांच भी हो सकेगी। हर प्रकार की जानकारी भी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त भी जारी की।

सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे।

तरल नैनो यूरिया की ओर बढ़ रहा देश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए भारत अब तेजी से तरल नैनो यूरिया की तरफ बढ़ रहा है। नैनो यूरिया, कम खर्च में अधिक पैदावार का माध्यम है। जहां एक बोरी यूरिया की जरूरत है, वो काम अब नैनो यूरिया की एक छोटी सी बोतल से हो जाता है। यह विज्ञान और टेक्नोलॉजी का कमाल है। प्रधानमंत्री ने किसानों से खेती में नयी व्यवस्थाओं का निर्माण करने और वैज्ञानिक पद्धतियों तथा प्रौद्योगिकी को खुले मन से अपनाने की भी अपील की।

क्या है एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना 2022? | What is One Nation One Fertilizer (ONOF)?
24 अगस्त, 2022 को, केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने प्रधान मंत्री भारतीय जनुवरक परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत “एक राष्ट्र एक उर्वरक” शुरू करने की घोषणा की, जो एक उर्वरक सब्सिडी कार्यक्रम है।

एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना [One Nation One Fertilizer Toll Free Number]

इस योजना के लिए अभी तक सरकार की ओर से कोई टोल फ्री नंबर नहीं है। जैसे ही सरकार नंबर लॉन्च करेगी हम इसे अपने लेख में अपडेट कर देंगे।

लेकिन आप नीचे दिए गए इन दो नंबरों का उपयोग किसी भी खेत और उर्वरक संबंधी प्रश्न के लिए कर सकते हैं।